scorecardresearch
 

MP: छीपानेर में ITI के साथ गोंदागांव मठ में गौशाला की घोषणा, हरदा जिले को मिली बड़ी सौगात

CM मोहन यादव ने टिमरनी तहसील के छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में सभा के दौरान 316 करोड़ 20 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रुपए लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रुपए लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया गया.

Advertisement
X
CM ने हरदा जिले को दी 316 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात.
CM ने हरदा जिले को दी 316 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा जिले के छीपानेर में वैदिक विद्यापीठम में वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया. मां नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मां नर्मदा का किनारा अत्यंत पवित्र है, जहां आने वाले हर आमजन और साधक का जीवन धन्य होता है. इतना ही नहीं, प्रदेश के 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मां नर्मदा के जल से ही सिंचाई हो रही है. मां नर्मदा का जल वो पारस पत्थर है, जहां से गुजरें, वहां की जमीन फसलों के रूप में सोना उगलने लगती है. मां नर्मदा के जल से मालवा-निमाड़ा, महाकौशल और विंध्य का क्षेत्र हरा-भरा है.

Advertisement

CM यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए 1 लाख 75 हजार करोड़ की राशि प्रदेश को दी, जिससे आगामी समय में 1 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में हम सिंचाई के लिए जल पहुंचा सकेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने कभी किसानों के प्रति दया नहीं दिखाई और नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे पर कई सालों तक बिना बात के मुकदमा चलता रहा. 

छीपानेर में ITI, गौशाला समेत करोड़ों की सौगात
सीएम मोहन यादव ने टिमरनी तहसील के छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में सभा के दौरान 316 करोड़ 20 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया. इनमें 130.32 करोड़ रुपए लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रुपए लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसी के साथ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रुपए लागत से बनवाए गए घाट निर्माण का लोकार्पण किया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर छीपानेर में आईटीआई और गोंदागांव मठ में गौशाला बनाने की भी घोषणा की

Advertisement

कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस पीएमश्री हैली सेवा योजना की शुरुआत कर दी थी. जबकि प्रदेश में कांग्रेस के ऐसे नेता भी रहे जो अपने घर से हेलीकॉप्टर में निकलते हैं, लेकिन कभी उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement