scorecardresearch
 

Bhind road accident: 5 मौतों पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख देने का ऐलान

CM मोहन यादव ने दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कुछ लोगों के असामयिक निधन का समाचार मिला है. काल कवलित मृतकों के सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. 

Advertisement

CM यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 

भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई. घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement

जिले के एसपी असित यादव ने बताया कि ने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.

भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. ट्रक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के क्रम में वैन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. कलेक्टर ने बताया कि एसपी और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गए थे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement