scorecardresearch
 

'मैंने सिर्फ मस्जिदों के ही माइक नहीं निकलवाए...', Exclusive Interview में CM मोहन यादव ने दिए इन सवालों के जवाब

Exclusive Interview: डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खुले में मांस की बिक्री और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसी को लेकर aajtak के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम यादव से सवाल पूछा गया. 

Advertisement
X
CM मोहन यादव की आजतक से खास बातचीत.
CM मोहन यादव की आजतक से खास बातचीत.

''ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही मध्य प्रदेश सरकार ने अमल करवाया था. अगर मैंने अपने शासन में यह आदेश निकलवाया होता कि सिर्फ मस्जिदों के ऊपर लगे माइक ही उतरवाए जाएंगे तो कोई सवाल बनता. हमने प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगे 66 हजार माइक निकलवाकर रखवा दिए. इसमें किसी धर्म को नहीं देखा. सरकार अगर समान रूप से फैसले नहीं कर पाए तो फिर कैसी सरकार...'' वोटों के लिए धुव्रीकरण करने और कट्टर छवि बनाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह जवाब दिया.   

Advertisement

दरअसल, डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खुले में मांस की बिक्री और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए थे. इसी को लेकर aajtak के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम यादव से सवाल पूछा गया. 

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर बीजेपी हमलावर है. इस पर सीएम यादव ने कहा कि मुस्लिम लीग ने देश का बंटवारा कराया. 1947 में न तो जनसंघ था और न ही भाजपा. लेकिन कांग्रेस ने ही कहा था कि देश की आजादी में कांग्रेस का ही योगदान है. तो फिर देश के बंटवारे में किसका योगदान है? मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान मांगा तो कांग्रेस ने क्यों सरेंडर कर दिया? अंग्रेज जो नहीं कर पाए, वो पास कांग्रेस के समय हुआ है. इसलिए अब स्वभाविक तौर पर देखा जा सकता है कि मुस्लिम लीग ने देश के बंटवारे के लिए जो बीच बोए, उन्हीं बातों को लेकर कांग्रेस नए सिरे से आगे बढ़ रही है. हम तो सिर्फ आईना दिखा रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि एक बार बीजेपी के सुंदरलाल पटवा की जीत को छोड़ दिया जाए तो 45 साल में लगातार कमलनाथ का परिवार सांसद है. अब जनता ने बहुत अच्छे से समझ लिया था कि आखिर क्यों स्थानीय व्यक्ति को छिंदवाड़ा का सांसद नहीं बनना चाहिए? बच्चे-बच्चे के मन से आवाज आ रही थी, जो कि अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. 

इसके अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वो राजगढ़ से जबरदस्ती के उम्मीदवार हैं जबकि हमारे प्रत्याशी रोडमल नागर जबरदस्त उम्मीदवार हैं. दिग्विजय हारेंगे राजगढ़. उन्होंने वहां के लोगों के लिए कभी काम नहीं किया. 4 जून को नतीजे मिल जाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement