मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगरौली की घटना को दु:खद बताते हुए जिला प्रशासन को जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. CM ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है. सिंगरौली में हुई घटना में एक किसान की हत्या का मामला गंभीर है. सीएम ने प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री यादव ने सिंगरौली की घटना के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उइके को घटना स्थल पर जाकर शोकाकुल परिवार से भेंट करने और घटना की वस्तुस्थिति जानने के निर्देश भी दिए.
क्या है मामला?
दरअसल, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार रात को विवाद के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी.
एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया, रविवार रात पुलिस हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति के ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. वहां पहुंची पुलिस की टीम ने घायल व्यक्ति इंद्रपाल अगरिया को पाया, जो गन्नाई गांव का रहने वाला था. उसके साथ उसके रिश्तेदार, अन्य ग्रामीण और कुछ पत्रकार भी मौजूद थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा, अगरिया को सराय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर लग रही है. जिला अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर लाले बंसल नाम के व्यक्ति का था और उसके चालक ने अगरिया को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने दावा किया है कि ट्रैक्टर मृतक के खेत के पीछे सड़क पर चल रहा था और जब अगरिया ने वाहन रोकने की कोशिश की, तो उसने उसे टक्कर मार दी.
एएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं, वर्मा ने कहा कि जांच के तहत सामने आए सभी नामों की पुष्टि की जा रही है.
कांग्रेस ने BJP को घेरा
BJP सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, मध्यप्रदेश में अंतहीन आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है. रेत माफिया ने गन्नाई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया को इसलिए कुचल दिया, क्योंकि उसने उन्हें अपनी फसल को बर्बाद नहीं करने दी.
पटवारी ने आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई से जुड़े हैं और वे वर्षों से इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे हैं. पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न इसी तरह जारी रहा तो वे जल्द ही सड़कों पर सरकार के खिलाफ खुलकर लड़ते नजर आएंगे.
BJP की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, कांग्रेस को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है. केंद्र और राज्य की योजनाओं से स्पष्ट है कि भाजपा आदिवासी समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अगर कोई अपराध होता है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपना काम करेगा.