मध्य प्रदेश के मुरैना में मिले ग्वालियर के अपहृत बच्चे शिवाय गुप्ता को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है. कहा कि पुलिस की वजह से ही अपहरणकर्ता बच्चे को बिना किसी नुकसान के छोड़ने पर मजबूर हो गए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में गुरुवार की सुबह शिवाय गुप्ता नामक बालक का अपहरण हो गया था. वह अपनी माता के साथ स्कूल जा रहा था. अपहृत बालक सकुशल मिल गया है और उसकी माता-पिता से बात भी करा दी गई है.
CM यादव ने कहा कि आज सुबह घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने बेहद तत्परतापूर्वक कार्रवाई की. सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा मिल गया है.
मुख्यमंत्री यादव ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है. मध्यप्रदेश की धरती पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कहा, ''मुझे यह बताते हुए संतुष्टि है कि अपहरण हुआ ग्वालियर निवासी सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता, मुरैना में सकुशल मिल गया है. अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही मैंने डीजी पुलिस और एडीजी इंटेलिजेंस को तत्काल आवास बुलाकर पुलिस की कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी ली. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि बच्चे को खरोंच भी आई तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई और सघन अभियान चलाकर अपराधियों से बालक को छोड़ने पर मजबूर करने के लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। मध्य प्रदेश में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है.''
बता दें कि गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्कूल बस का इंतजार कर रहे एक कारोबारी के 6 वर्षीय बेटे का बाइक सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहृत बच्चे को मुरैना जिले के एक गांव में शाम को बदमाश छोड़कर भाग निकले. बच्चे को अब पुलिस की निगरानी में उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस को अपहरणकर्ताओं की तलाश है.
मुझे यह बताते हुए संतुष्टि है कि अपहरण हुआ ग्वालियर निवासी सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता, मुरैना में सकुशल मिल गया है। अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही मैंने डीजी पुलिस और एडीजी इंटेलिजेंस को तत्काल आवास बुलाकर पुलिस की कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था… pic.twitter.com/7QhcILTIj4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 13, 2025