मध्यप्रदेश में पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयां कर अपराध और आतंक के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है. बुधवार सुबह मंडला जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिन पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था. वहीं, रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया, जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. इन सफलताओं पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस को शाबाशी दी और इसे जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी का परिणाम बताया.
CM मोहन यादव ने इन दोनों कार्रवाइयों की सराहना करते हुए कहा, "पुलिस बल की सजगता से मंडला में 14-14 लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर ब्लास्ट के 5 लाख के इनामी आतंकी फिरोज खान की गिरफ्तारी हुई. मैं मध्यप्रदेश पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं. अपराध और आतंक के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति स्पष्ट है."
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम नक्सलवाद और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर
पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने बताया कि मंडला के बिछिया थाना इलाके में सुबह हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया. घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल, एक साधारण राइफल, वायरलेस सेट और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं.
डीजीपी ने कहा कि अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इन नक्सलियों पर नक्सल गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप थे. दोनों महिला नक्सलियों पर 28 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
रतलाम में आतंकी की गिरफ्तारी
उधर, रतलाम पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात एक विशेष ऑपरेशन में फिरोज खान उर्फ सब्जी को गिरफ्तार कर एनआईए की तीन साल से जारी तलाश खत्म की. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया, "गुप्त सूचना के आधार पर फिरोज को आनंद कॉलोनी में उसकी बहन के घर से पकड़ा गया. वह 2022 में जयपुर में विस्फोट की साजिश का मुख्य आरोपी था और फरार चल रहा था."
पुलिस कप्तान के मुताबिक, 28 मार्च 2022 को राजस्थान के निम्बाहेड़ा से विस्फोटकों की बरामदगी के बाद यह साजिश उजागर हुई थी. उस समय सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश पकड़े गए थे. बाद में मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया, लेकिन फिरोज बच निकला था. अब तक इस मामले में 8 लोग पकड़े जा चुके हैं, एनआईए को फिरोज की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और उससे पूछताछ जारी है. (इनपुट: एजेंसियां)