मध्य प्रदेश में देवास जिले की सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो किसान से बदजुबानी करती दिख रही हैं. इन तहसीलदार का नाम अंजली गुप्ता है. वीडियो वायरल में उनको किसान को 'अंडे से निकले चूजे' व अन्य बातें कहते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि एक किसान ने इंग्लिश में तहसीलदार को उनको ड्यूटी समझाई तो वो भड़की गईं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.
मामला सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया राव का बताया जा रहा हैं. सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के. वी. लाइन के टॉवर खड़े कर रही है, जो किसानों के खेत में लग रहे. चूंकि, फसल खड़ी है, ऐसे में उचित मुआवजा मिलना है.
'गुरुवार को भी एक किसान ने व्यवधान उत्पन्न किया'
वो आगे कहती हैं, हम MPPTL के अधिकारियों के साथ बुधवार (10 जनवरी) को किसानों से बातचीत करने गए थे, क्योंकि वो काम में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. उन्हें समझाया गया. इसके बाद गुरुवार को भी एक किसान ने व्यवधान उत्पन्न किया. असभ्य और गैर मर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके रिएक्शन में मेरे द्वारा कहा गया. बाद में उन्होंने क्षमा भी मांगी. पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है. वायरल वीडियो गुरुवार का है.
देखिए वीडियो...
इस मामले में सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता पर गाज गिरी है. मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें. इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.