MP News: राजगढ़ लोकसभा के चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव अलग अंदाज में बोलते दिखे. CM ने मंच से कहा कि पटवारी पहले के समय कलेक्टर के बाप होते थे. नामांतरण के लिए किसानों को महीने-महीने चक्कर लगाने पड़ते थे. कलेक्टर की ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी, हमने व्यवस्था ही बदल दी. अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण ऑनलाइन हो जाया करेंगे. पटवारी का रोल ही खत्म कर दिया.
रविवार को सीएम मोहन यादव राजगढ़ पहुंचे और बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव कहा, आपके इधर अब तो खेती बहुत अच्छी हो गई. सब तरफ डैम (बांध) बन रहे हैं. खेती के अंदर माहौल बन गया है. हम और आपको कोई कारण से जमीन का खरीदना बेचना हो, या परिवार में नामांतरण करना हो, तो नामांतरण करने के लिए पटवारी साहब के दे चक्कर, दे चक्कर... पटवारी समझता नहीं था, वो कलेक्टर का बाप बना जाता था. वह किसी के हाथ में नहीं आता था. ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी. हमने संशोधन कर दिया. भैया अब ये नहीं चलेगा. अब जैसे ही आप रजिस्ट्री करवाएंगे, वैसे ही ऑनलाइन आपकी रजिस्ट्री हो जाएगी. पटवारी का रोल ही खत्म करने का काम कर किया. देखें Video:-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सारंगपुर के 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
डॉ यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि राजगढ़ जिले में असामयिक वर्षा हुई है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ. हमने प्रमुख सचिव को निर्देश दिया है कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होना चाहिए. अगर किसी तरह का नुकसान हुआ है तो उसका सर्वे कराकर प्रत्येक किसान को सरकार के माध्यम से उनके हक का मुआवजा दिया जाए.
पिछले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़... सभी प्रदेशों में मोदी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया था. कमल के फूल के बटन दबे, हमें जबरदस्त जीत मिली.एमपी में नारा चला था - एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी...
भाजपा की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, और महिलाओं का बराबरी से सम्मान रखेगी. हमारी सरकार संवेदनशील और पारदर्शी रहेगी. कोई भी व्यक्ति हो जिसने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रेम भाव बांटा है उसका अपमान हम नहीं बर्दाश्त कर सकते.
'औकात' दिखाने वाले कलेक्टर पर तुरंत कार्रवाई की
ट्रक ड्राइवर के हड़ताल में एक अधिकारी ने ड्राइवर से कहा था तेरी औकात क्या है.? सिंगरौली में एक अधिकारी, आगंनबाड़ी महिला बहन से जूते के फीते बंधवा रहा था...हमने कहा हमारी सरकार में ऐसे नहीं चलेगा, हमारी सरकार गरीबों के अपमान करने के लिए नहीं बनी. हमने तुरंत कार्रवाई की.
हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है. हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे लोगों (गरीबों, महिलाओं) का अपमान करेगा तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कांग्रेस की सरकार में किसान के पास मंडी के अलावा बेचने के लिए कोई रास्ता नहीं था. जब भाजपा की सरकार आई तब गांव-गांव में कांटे खुले.
पटवारी के हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं
हमने गेहूं के मामले में निर्णय किया है, तुम देखते रहो हम 2700 क्या, 3000 तक गेहूं खरीदेंगे. हमारे भाई बहन यदि अपनी जमीन बेचते या खरीदते हैं तो नामांतरण करने के लिए पटवारी से हाथ जोड़ने की जरूरत नहीं है. आप रजिस्ट्री कराओगे, अपने आप नामांतरण की प्रक्रिया चालू होगी. ये हमारी सरकार निर्णय किया है.
CM के भाषण की खास बातें:-
- इस गुड़ी पड़वा से अगली गुड़ी पड़वा तक, पूरे साल को गौ-वंश के रूप में मनाया जाएगा. हम अपनी गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास मानते हैं. अगर कोई गौ माता घायल हो जाये तो उसे गौ एंबुलेंस से इलाज करवाया जाएगा.
- गायों को सड़क पर घूमने नहीं देंगे, उनके लिए गौशाला बनायी जाएगी. अब गौशाला अनुदान की राशि डबल करके प्रति गाय 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया है.
- जो गाय पाले वो गौ-पालक, चाहे वो किसी भी धर्म का हो... कई सारे मुस्लिम बंधु भी गाय पालते हैं, इसमें क्या गलत है.. गाय भैंस पालन कोई अपराध नहीं है.
- जैसे हम गेहूं के लिए बोनस देते हैं, अगली बार से दूध खरीदने पर भी बोनस देंगे. जीवन के सभी क्षेत्रों में विकास के दरवाजे खोलेंगे.
- राजगढ़ के अंदर अगर मेडिकल एक्सीलेंस कॉलेज मिला है, तो भविष्य में रोजगार के लिए कारखाने भी खोले जायेंगे. विभिन्न प्रकार के बांध बनाकर हमने जो खेती का रकबा बढ़ाया है वो PM नरेंद्र मोदी के कारण संभव हो सका है.
- एक पूर्व मुख्यमंत्री थे जो अपने घर से ही हेलीकॉप्टर उड़ाते थे. एक नहीं, दो-दो हेलीकॉप्टर, लेकिन अगर गांव घर में कोई बीमार हो जाए, किसी कारण से कहीं जल्दी जाना हो तो आज तक उनको हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठाया.
- हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि हम एयर एंबुलेंस की माध्यम से गरीब से गरीब आदमी को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का काम करेंगे. जल्द ही तीर्थ दर्शन सेवा में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने वाले हैं, ऐसी कई सारी योजनाओं को हमारी सरकार ने लागू किया है.
- तीन नए विश्वविद्यालय हमारी सरकार ने चलाए, युवाओं की मार्कशीट को संभालने के लिए हमने डिजिलॉकर की व्यवस्था की है. 10 हजार भर्ती, पटवारी सहित अलग-अलग नियुक्तियां जो होनी थी एक दिन के अंदर सबको नियुक्ति पत्र देने का काम हमारी सरकार ने किया.