scorecardresearch
 

MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान, दूसरी बेटी होने पर सरकार देगी 6 हजार रुपए

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के नए स्वरूप को मंजूरी दी है. इसके तहत दूसरा बच्चा लड़की होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही कैबिनेट में अन्य फैसला भी लिया गया है. इसमें ग्राम पंचायत को पुरस्कार देने के लिए 55 करोड़ 60 लाख रुपए का प्रावधान वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में किया है.

Advertisement
X
CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
CM शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के नए स्वरूप को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब किसी परिवार में दूसरी बेटी का जन्म लेगी, तो उसे सरकार की तरफ से 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसकी मंजूरी कैबिनेट बैठक में दी गई है. 

Advertisement

कैबिनेट बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांर्गत पहला बच्चा होने पर माता को 5 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान था. अब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपए और दूसरा बच्चा बेटी होने पर सरकार उस परिवार को 6 हजार रुपए देगी.   

मिशन शक्ति के ‘सामर्थ्य’ घटक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 प्रदेश के सभी जिलों में परिवर्तित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित करने की स्वीकृति भी दी गई है. इसके अलावा कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि ऐसी ग्राम पंचायत, जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन्हें पांच लाख रुपए दिए जाएंगे.

ग्राम पंचायत को दिया जएगा पुरस्कार

साथ ही अगर सरपंच दो बार निर्विरोध चुना जाता है, तो उसे सात लाख रुपए दिया जाएगा. ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच एवं सभी पंच निर्विरोध चुने गए, उन पंचायत को सात लाख रुपए दिए जाएंगे. ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच और सभी पंच महिला चुने गए हैं, उनको 12 लाख रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement

55 करोड़ 60 लाख रुपए का बजट

पंचायत में सरपंच और पंच के सभी पदों पर महिलाएं निर्विरोध चुनी जाती हैं, तो उन पंचायत को 15 लाख रुपए दिए जाने का निर्णय लिया गया. इन पुरस्कार को प्रदान करने के लिए सरकार 55 करोड़ 60 लाख रूपए का प्रावधान वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में किया गया है.

Advertisement
Advertisement