scorecardresearch
 

MP: चुनाव से पहले शिवराज का बड़ा दांव, मैहर को जिला बनाने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को प्रदेश का 57वां जिला बनाने की घोषणा की. स्थानीय लोग लंबे समय से मैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले मैहर को अलग जिला बनाने की घोषणा करके सीएम ने वोटरों को साधने की कोशिश की है.

Advertisement
X
CM शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो.
CM शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. सीएम चौहान ने मंगलवार को सतना से अलग कर मैहर को प्रदेश का 57 वां जिला बनाने की घोषणा की. बता दें कि स्थानीय लोग लंबे समय से मैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मैहर पहुंची, तो सीएम ने इसका ऐलान कर दिया.

Advertisement

आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनाएंगे और इसकी प्रक्रिया हम अभी से ही प्रारंभ कर रहे हैं. मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे. जय मां शारदा!

इस हिस्से को किया जा सकता है शामिल 

माना जा रहा है कि जिले में मैहर रामनगर तहसील का पूरा हिस्सा शामिल होगा. वहीं, उचेहरा का आधा हिस्सा भी मैहर में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा अमरपाटन का दो तिहाई हिस्सा यानी मौहारी, कटरा और अमरपाटन सर्किल को भी नए जिले में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि, सरकार के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तस्वीर ज्यादा साफ हो जाएगी. बता दें कि महीने भर के अंदर ही विंध्य का यह दूसरा शहर है, जिसे जिला बनाया गया है. इससे पहले शिवराज सरकार रीवा से अलग कर के मऊगंज को जिला बना चुकी है. 

Advertisement

वोटरों  को साधने की कोशिश

माना जा रहा है कि विंध्य में सीधी पेशाब कांड से उपजे गुस्से को शांत करने के उद्देश्य से भाजपा विंध्य पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. वैसे लंबे समय से विंध्य को अलग प्रदेश बनाने की मांग उठ रही है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले मैहर को अलग जिला बनाने की घोषणा करके सीएम ने वोटरों और जनता को साधने की कोशिश की है. विंध्य के मऊगंज और मैहर को जिला बना दिया गया है. 

बता दें कि विंध्य से आने वाले राजेंद्र शुक्ल को शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. वहीं, जन आशीर्वाद यात्रा जेपी नड्डा के हाथों विंध्य के चित्रकूट से ही शुरुआत करवाई गई है. इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन), मऊगंज (रीवा) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement