scorecardresearch
 

सतपुड़ा भवन की आग से बढ़ा MP का सियासी तापमान, CM शिवराज ने बुलाई मीटिंग; कांग्रेस हुई हमलावर

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 बजे सतपुड़ा बिल्डिंग में अग्निकांड की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement
X
सतपुड़ा भवन अग्निकांड पर CM शिवराज ने बुलाई समीक्षा बैठक.
सतपुड़ा भवन अग्निकांड पर CM शिवराज ने बुलाई समीक्षा बैठक.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया है. रात भर आग बुझाने का काम जारी रहा. सतपुड़ा भवन के कुछ हिस्से में से अभी भी धुआं निकल रहा है. हल्की आग की आशंका होने का करण टीम लगातार मौके पर मौजूद है और पानी का छिड़काव कर रही है.

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 बजे सतपुड़ा बिल्डिंग में अग्निकांड की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

Aajtak से बात करते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है, हमारी प्राथमिकता थी कि कोई जनहानि नहीं हो और आस पास के क्षेत्रों में आग नहीं फैले. इसको पूरी तरह से रोक लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे समय इस घटना की मॉनिटरिंग की और केंद्र सरकार से आर्मी की भी मदद ली गई. इसके साथ ही सभी एजेसियों के प्रयासों  से आग बुझा दी गई है. 

सुबह करीब  9 बजे हादसे की जांच के लिए बनायी गयी समिति के सदस्य राजेश राजौरा सतपुड़ा भवन पहुंचे और बताया कि सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है लेकिन छठी मंज़िल पर अभी भी धुआं निकल रहा है जिस पर पूर्णतः क़ाबू करने में थोड़ा समय लगना सम्भावित है. उसके बाद शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में स्थापित होकर आज से जांच का कार्य शुरू करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सतपुड़ा भवन में आग का चुनावी संयोग... फिर जल गईं 12000 फाइलें

बता दें कि मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर में सोमवार शाम आग धधक उठी. इससे 6 मंजिला बिल्डिंग की 4 मंजिलों में रखे अहम दस्तावेज और करोड़ों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग पर मंगलवार सुबह तक काबू पाया गया. अब इस आग ने प्रदेश में सियासी तपिश को भी बढ़ा दिया है. सूबे के विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साजिश के आरोप लगाए हैं. 

आग लगी या लगाई गई? 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है, ''आग लगी या आग लगाई गई? 12000 या उससे भी ज्यादा फाइल जल गईं. क्या कारण था इसके पीछे? ये भ्रष्टाचार का मामला है. जान होनी चाहिए. इनकी कोई तैयारी ही नहीं रहती है, इसलिए हर चीज में केंद्र से मदद मांगते हैं. इनकी तैयारी सिर्फ भ्रष्टाचार करने में है.'' 

जलाकर खाक कर दीं फाइलें: अरुण यादव 

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण सुभाष यादव ने आग से जलती सरकारी इमारत का वीडियो शेयर लिखा, ''यह मध्यप्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की लपटें हैं जो 5 घण्टे के बाद भी उठ रही हैं. आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, EOW, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों के भ्रष्टाचार की फाइलें जलकर नहीं जलाकर खाक कर दी हैं.'' 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement