मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि भारत टूटा नहीं है. अगर विभाजन हुआ है तो उसका गुनहगार कौन था. ये देश और पूरी दुनिया जानती है.
सीएम शिवराज ने कहा कि अभी देश कहां टूटा है. देश तो उनके कारण टूटा था. उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने का काम तो मोदी जी, नितिन गडकरी कनेक्टिविटी बढ़ाकर कर रहे हैं. शानदार हाईवे बना रहे हैं. सड़कों का जाल बिछा रहे हैं. जोड़ने का काम तो ये होता है कि सड़क, एयर, बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी दें.
बजट में नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा हुई. हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा करे. तो देश में हेलीपेड और एयरपोर्ट बनाने का अभियान जारी है. कनेक्टिविटी बढ़ने से ही देश जुड़ता है. भारत जोड़ो यात्रा क्या थी और उससे कांग्रेस को क्या मिला इसका विश्लेषण तो वो खुद करे.
वहीं विकास यात्रा को लेकर कहा कि जहां तक विकास यात्रा का सवाल है तो वो उद्देश्यपूर्ण है. विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास जयंती से शुरू हो रही है. इसमें हम 4 काम करेंगे.
1- गांव में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. पूरे होने वाले लोकार्पण करेंगे.
2- सीएम जनसेवा अभियान में 83 लाख 38 योजनाओं में शिविर लगाकर पात्र जोड़े हैं. इनको स्वीकृति पत्र देंगे. योजनाओं का लाभ देंगे.
3- हितग्रहियों से संवाद करेंगे. लाभार्थियों से चर्चा और बात करेंगे.
4- अगर कोई नीडी है और योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. दिव्यांग, बीमार, अनाथ बच्चा या कोई और जिसका बीमा नहीं हुआ. उनसे चर्चा करके नाम जोड़ने की मुहिम चलाएंगे. इसके अलावा रास्ते में मिलने वाले छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र में बात करते हुए जाएंगे.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि हम 2023 में मध्य प्रदेश में चुनाव जीत रहे हैं. बीजेपी पूर्ण बहुमत से एमपी में सरकार बनाएगी. विकास और जनकल्याण के बल पर बीजेपी जीतेगी. हम फिर सरकार बनाएंगे.