scorecardresearch
 

Video: कांग्रेस विधायक की शादी...CM शिवराज सिंह चौहान जमकर नाचे, कमलनाथ भी पहुंचे आशीर्वाद देने

CM Shivraj Singh Chouhan: जय आदिवासी संगठन के नेता और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा की शादी में सोमवार को दिग्गज नेताओं को जमावड़ा लगा रहा. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने विवाह समारोह में शिरकत की.

Advertisement
X
विधायक की शादी में नाचते CM शिवराज सिंह चौहान.
विधायक की शादी में नाचते CM शिवराज सिंह चौहान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धार जिले की मनावर सीट से विधायक हैं डॉ. अलावा
  • बड़े आदिवासी संगठन के प्रमुख भी हैं MLA हीरालाल

धार जिले के मनावर से कांग्रेसी विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा (Hiralal Alawa) की सोमवार को शादी हुई. इस विवाह समारोह में दिनभर दिग्गज राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी तीर-कमान लेकर नृत्य करते दिखाई दिए. सीएम इस शादी में करीब आधा घंटे तक रुके और उन्होंने भोजन भी किया. 

Advertisement

दरअसल, जय आदिवासी संगठन (जयस) के राष्ट्रीय संयोजक और मनावर से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का भैंसलाई से आदिवासी संस्कृति-परंपरानुसार विवाह हुआ. विवाह में शामिल लोगों ने जमकर आदिवासी नृत्य किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पारंपरिक आदिवासी नृत्य पर झूमे तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी भरी गर्मी में भैंसलाई पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. देखें Video: 

आदिवासी विधायक डॉ. अलावा की शादी में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव सहित प्रदेश के कई नेता शामिल हुए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी देर शाम शिरकत की.  

इस मौके पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मैं उनको (विधायक हीरालाल अलावा) शुभकामनाएं देने आया हूं. मुझे लगा था कि अलावा की शादी हो गई है, लेकिन जब उन्होंने मुझे फोन कॉल पर शादी का निमंत्रण दिया और बताया कि अभी शादी नहीं हुई है, तो मैंने कहा कि मैं जरूर आपकी शादी में आऊंगा.  

Advertisement

(रिपोर्टर:- छोटू शास्त्री)

 

Advertisement
Advertisement