scorecardresearch
 

आयुष्मान भारत डिजिटल सेवाएं देने वाला MP का पहला जिला बना सीहोर, अब मरीज घर बैठे बनवा सकेंगे अस्पताल का पर्चा

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला सीहोर आयुष्मान भारत डिजिटल सेवाएं देने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. अब मरीज घर बैठे अस्पताल का पर्चा मरीज मोबाइल से बनवा सकेंगे जिसको लेकर जिले के सात लाख 50 हजार नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किया गया है. इससे मरीजों को लंबी कतार से निजात मिलेगी.

Advertisement
X
कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान डाटा प्रस्तुत करते अधिकारी.
कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान डाटा प्रस्तुत करते अधिकारी.

MP News: भारत डिजिटल योजना के तहत जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और हर व्यक्ति की एक यूनिक आईडी यानी आयुष्मान भारत आईडी बनाने के साथ डिजिटल सुविधा प्रदान करने वाला सीएम शिवराज का गृह जिला सीहोर प्रदेश का पहला जिला बन गया है.

Advertisement

जनसंपर्क विभाग ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिला अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरीय असपतालों में डिजिटल सेवांए प्रारंभ कर दी गई हैं. जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में इन डिजिटल सेवाओं को पीपीटी के माध्यम से सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया नें प्रस्तुत किया. 

आयुष्मान भारत डिजिटल सेवाएं देने वाला प्रदेश का पहला जिला बना सीहोर

जनसंपर्क विभाग ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीएम शिवराज का गृह जिला सीहोर आयुष्मान भारत डिजिटल सेवाएं देने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है. अब मरीज घर बैठे अस्पताल का पर्चा मरीज मोबाइल से बनवा सकेंगे जिसको लेकर जिले के सात लाख 50 हजार नागरिकों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किया गया है. इससे मरीजों को लंबी कतार से निजात मिलेगी.

7.43 लाख से अधिक नागरिकों की आयुष्मान भारत की ID तैयार

Advertisement

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल सहित जिले के सभी विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से स्कैन और शेयर की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के 7 लाख 43 हजार से अधिक नागरिकों की आभा आईडी तैयार कर ली गई है. जिले के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्कैनर लगाए गए हैं, जिससे अब मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे स्वयं अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर और आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपनी पर्ची जनरेट कर सकेंगे.

हर नागरिक के हेल्थ एकाउंट में होगी जानकारी

आयुष्मान भारत योजना के तहत तैयार की गई आभा आईडी हर नागरिक के हेल्थ एकाउंट के रूप में काम करेगी. इस हेल्थ एकाउंट में स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी भी होगी. इसमें प्रत्येक मरीज का परीक्षण, बीमारी, डॉक्टर का अपॉइंटमेंट, डॉक्टर द्वारा दिया गया उपचार और दवाओं का विवरण होगा. आभा आईडी से मरीजों को डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर, त्वरित, सुगम और सुरक्षित लाभ प्राप्त हो सकेगा. आभा आईडी आधार नम्बर की  तरह ही 14 अंकों की होगी. आभा आईडी प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड को आसानी से बनाई जा सकती है.

Advertisement

अस्पतालों में भीड़ और कतारों से मिलेगी निजात 

जिला मुख्यालय सहित जिले के विकासखण्ड स्तरीय आभा ई-अस्पतालों में  स्कैनर लगाए गए हैं, जिससे अब मरीजों को लाइन में लगकर पर्ची बनवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे स्वयं अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर एवं आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपनी पर्ची जनरेट कर सकेंगे. अपने स्वास्थ्य रिकार्ड्स डिजिटल रख सकते हैं. इसके लिए जिल के 6 अस्पतालों में पृथक से पंजीयन काउंटर प्रारंभ किए गए हैं. नागरिकों को इस प्रक्रिया को आसान तरीके से समझाने के लिए डिस्पले बोर्ड भी लगाए गए हैं. जिला चिकित्सालय सहित आष्टा, इछावर, भेरूंदा, बुधनी तथा श्यामपुर अस्पतालों में स्केनर स्थापित किए गए हैं और क्यूआर कोड जारी किए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement