scorecardresearch
 

ओरछा में 81 करोड़ के श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन, CM शिवराज ने भजन गाकर सभी को किया मंत्रमुग्ध

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ओरछा में श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री रामराजा लोक का भूमि-पूजन किया और निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. CM ने कहा कि "उज्जैन बदल गया श्री महाकाल लोक से और अब ओरछा बदलेगा श्री राम राजा लोक से." भगवान श्री राम की नगरी ओरछा में 81 करोड़ की लागत से श्री रामराजा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र मिलाकर श्री राम राजा लोक का भव्य निर्माण होगा.

Advertisement
X
 CM शिवराज ने ओरछा में रामराजा लोक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन.
CM शिवराज ने ओरछा में रामराजा लोक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में बनने वाले भव्य रामराजा लोक का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए 'राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई' भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को करीब 424 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी.
 
ओरछा पहुंचने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेंका और फिर रामराजा लोक का भूमिपूजन कर जलप्रदाय योजनाओं का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान से बारिश ने और किसानों के सुखी होने की प्रार्थना की. 

Advertisement

भूमिपूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैंने उज्जैन में भगवान से प्रार्थना की है और रामराजा सरकार से भी प्रार्थना करता हूं कि बारिश हो जाए और किसान सुखी हों. 

उन्होंने कहा कि ओरछा में राम जी की कृपा से नए सूर्य का उदय हो रहा है, यहां पर श्री राम राजा लोक का निर्माण होने जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओरछा समेत निवाड़ी जिले के लोगों को करीब 424 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. 

वहीं, रामराजा लोक बनने के कारण जो दुकानदार विस्थापित हुए हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो चिंता बिल्कुल ना करें, उनकी व्यवस्था की जाएगी. करीब एक दर्जन पंडे पुजारियों ने मुख्यमंत्री को विधि विधान से पूजा करवाकर रामराजा लोक का भूमिपूजन करवाया. शंखनाद के बीच मुख्यमंत्री और मंत्री गोपाल भार्गव ने गेंती चलाकर रामराजा लोक का भूमिपूजन किया.

Advertisement

 
रामराजा का ओरछा आने का वृतांत सुनाया
 

राम रामलोक का भूमिपूजन करने ओरछा पहुंचे मुख्यमंत्री ने रानी कुंवर गणेश और राजा मधुकर साहब को प्रणाम किया. रानी कुंवर गणेश कैसे रामराजा सरकार को अयोध्या से कैसे ओरछा लेकर आई थीं, उसका विस्तार से वृतांत सुनाया.


बिजली के लिए दिन रात एक कर दूंगा: शिवराज 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की खपत 10 हजार से 15 हजार मेगावाट तक बढ़ गई. दिन रात प्रयास कर रहे हैं कि आप तक बिजली कैसे पहुंचाएं, लेकिन मैं बिजली कहीं से भी लेकर आऊंगा और आपको दूंगा, ताकि आप सिंचाई कैसे कर सको. उन्होंने कहा कि मुझे जमीन आसमान एक करना पड़ा तो भी मैं जनता की सेवा से पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने कहा कि रामराजा सरकार की कृपा सब पर बरसती है. उनकी सच्ची मन से भक्ति करना चाहिए. 

सूखे से डरने की जरूरत नहीं है  

मुख्यमंत्री  ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांवों के मंदिरों में वर्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि प्रार्थना-पूजा के साथ ही हम कर्म भी करेंगे. वर्षा के अभाव में यदि कोई संकट आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ गई है, बांध नहीं भरे हैं, पर हम हर तरह के संकट से निपटने के लिए तैयार हैं. हमारी सरकार किसानों और सभी प्रदेशवासियों को हर तरह के संकट से पार निकाल ले जाएगी. मुख्यमंत्री  ने अछरू माता का जयघोष कराते हुए कहा कि- "सूखे से डरने की जरूरत नहीं है - हम हर परिस्थिति का मिलकर सामना करेंगे."

Advertisement

केन-बेतवा नदियों के जुड़ने से बुंदेलखण्ड के हर खेत को पानी मिलेगा

CM शिवराज ने कहा‍कि लाड़ली बहना योजना से बहनों का आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ा है. इस माह की 10 तारीख को बहनों के खातों में ग्वालियर से एक-एक हजार रुपये डाले जाएंगे. अक्टूबर माह से बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. इस राशि को क्रमबद्ध रूप से 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बहनों को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बहनों द्वारा किए जा रहे कार्यों का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब प्रदेश में टोल नाकों का संचालन भी बहनें कर रही हैं और इसके संचालन से होने वाली आय का 30 प्रतिशत बहनों को दिया जा रहा है. बहनों को राशि उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों को भी प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है. पिछली सरकार द्वारा कई जन-कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई थीं. केन और बेतवा नदियों को जोड़ने की दिशा में कार्य जारी है. इस परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा.

निवाड़ी बना प्रदेश का दूसरा 'हर घर जल' जिला

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर में 11 करोड़ 83 लाख की लागत के सिविल अस्पताल, 21 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के जेरोर और ओरछा स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास, 280 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित 5 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा तरिचरकलां को नगर परिषद बनाया जाएगा. 

Advertisement

बिहार में भी लाड़ली बहना योजना की मांग 

केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री चौहान की तरफ से प्रदेशवासियों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए उठाए गए कदमों और धार्मिक पुर्नउत्थान के कार्यों की प्रशंसा की. अब बिहार की बहनें भी लाड़ली बहना योजना लागू करने की मांग कर रही हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज में विश्वास के भाव का संचार हुआ है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement