मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि के छठवें दिन परिवार सहित जिले के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर पहुंचे. जहां मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस अवसर सीएम की पत्नी साधना सिंह बेटे कुणाल चौहान भी मौजूद रहे.
CM शिवराज सिंह चौहान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर परिवार सहित जिले के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर पहुंचे. जहां मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने परिवार सहित देवीधाम मां विजयासन के दर्शन करके बुधनी विधानसभा और सीहोर जिले सहित प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.
सीएम ने कहा- I Love You Too
वहीं, इस दौरान सीएम शिवराज के साथ सेल्फी लेने के लिए भी लोगों की होड़ लगी रही. बड़ी संख्या में मौजूद सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए. इसके साथ ही एक युवक ने जोर से आवाज लगाकर कहा, 'मामा आई लव यू', जिस पर सीएम ने 'आई लव यू टू..' कहकर जवाब दिया. अब इस वाकए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है. देखें Video:-
मैया का आशीर्वाद की वर्षा करें: CM
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर सलकनपुर वाली मैया के दर्शन कर धन्य हो गया. मैया सब पर कृपा की वर्षा करती हैं. मां के चरणों में यही प्रार्थना है कि प्रदेश एवं देशवासियों पर आशीर्वाद की वर्षा करें. सबका कल्याण हो, सब आनंदित रहें, सब सुखी एवं निरोग हों.