scorecardresearch
 

टेंट से टपकते पानी में भाषण देते रहे CM शिवराज, पत्नी साधना सिंह मंच पर छाता लगाकर बैठी आईं नजर

MP News: अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं परिवार से मिलने आया हूं. लंबे भाषण का कोई काम नहीं है. यहां मिल बैठकर चर्चा करेंगे. सेल्फी खींचेंगे और भोजन करेंगे.

Advertisement
X
बूंदा-बांदी के बीच भाषण देते CM शिवराज.
बूंदा-बांदी के बीच भाषण देते CM शिवराज.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बुधनी विधानसभा में कार्यकर्ता समागम में शामिल होने के लिए शाहगंज पहुंचे. हल्की बूंदा बांदी के बीच टेंट पर से टपकते पानी में सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, शिवराज की पत्नी साधना सिंह मंच पर पानी से बचने छतरी लेकर बैठी हुई नजर आईं.  मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा से आप सबका आशीर्वाद ऐसा मिलेगा कि पूरा देश इसे देखेगा. 

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ ही आम लोगों से मिले. बुधनी के शाहगंज में आयोजित कार्यकर्ता समागम में हल्की बूंदा बांदी के बीच टेंट पर से टपकते पानी में सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत सम्मान किया.

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा के हर ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का कार्य करेंगे और एक परिवार-एक रोजगार के संकल्प को भी पूरा करेंगे. साथ ही कहा कि मैं परिवार से मिलने आया हूं. लंबे भाषण का कोई काम नहीं है. यहां मिल बैठकर चर्चा करेंगे. सेल्फी खींचेंगे और भोजन करेंगे. देखें Video:-

साधना सिंह  पानी से बचने छतरी लेकर बैठी नजर आई
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह मंच पर पानी से बचने छतरी लेकर बैठी हुई नजर आईं. शाहगंज में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सबने शिवराज बनकर चुनाव लड़ा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबकी मेहनत से इस बार बुधनी विधानसभा का आशीर्वाद ऐसा मिलेगा कि सारा देश देखेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को कांग्रेस मध्य प्रदेश से बाहर होगी. भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement