scorecardresearch
 

MP: लाठी-डंडों से कोचिंग सेंटर संचालक और उसके दोस्त को पीटा, Video  

ग्वालियर के माधव गंज थाना इलाके में देर रात 14-15 लोगों ने कोचिंग संचालक और उसके एक दोस्त को पीट दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से ली गई फोटो
वायरल वीडियो से ली गई फोटो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात कोचिंग सेंटर संचालक और उसके एक दोस्त के साथ कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं, कोचिंग सेंटर संचालक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला माधव गंज थाना इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, रॉक्सी टॉकीज के पास चेतन शर्मा कोचिंग सेंटर का चलाते हैं. उनका आकाश चौहान नाम के युवक से किसी बात को लेकर कोचिंग सेंटर पर ही झगड़ा हो गया. इसके बाद रात को आकाश अपने 14-15 साथियों के साथ कोचिंग सेंटर पर पहुंच गया. इसके बाद कोचिंग सेंटर से बाहर हंगामा करने लगा और चेतन को बाहर निकलने के लिए कहने लगा. 

देखें वीडियो...

काफी देर तक सड़क पर चलते रहे लाठी-डंडे 

कोचिंग सेंटर के बाहर हंगामा देख चेतन बाहर निकाला, तो बदमाशों ने कोचिंग संचालक के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान उसका एक दोस्त भी उसे बचाने आया. मगर, बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट करने लगा. काफी देर तक सड़क पर मारपीट होती रही और राहगीर मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे. 

Advertisement

पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए मौके से फरार 

वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तो, पुलिस को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने मारपीट की घटना में घायल चेतन शर्मा और उसके साथी को अस्पताल पहुंचाया. वारदात को अंजाम देने वाले आकाश चौहान और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले में सीएसपी सियाज केएम ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement