scorecardresearch
 

MP: एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर दो बहनों को बुलाता था कोचिंग संचालक, फिर...

भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक द्वारा 14 और 20 साल की दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी पर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.पीड़िताओं के अनुसार, आरोपी उन्हें एक्स्ट्रा क्लास के बहाने अलग बुलाता था और अश्लील हरकतें करता था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोचिंग संचालक द्वारा 14 और 20 साल की दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इनमें से एक बहन नाबालिग है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मामला भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, 14 और 20 साल की दो सगी बहनों ने कोचिंग संचालक वीरेंद्र त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी ने कोचिंग सेंटर में ही दोनों सगी बहनों के साथ वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बहनों ने बताया कि कोचिंग सर एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर दोनों को बाकी बच्चों से अलग बुलाता था और बैड टच के साथ-साथ गलत हरकतें भी करता था.

ये भी पढ़ें- भोपाल: ऑटो चालक ने महिला से किया रेप, मां से मिलने के बहाने ले गया था पीड़िता को घर

पहली बार नाबालिग के साथ किया बैड टच

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहली बार इसी साल अप्रैल महीने में 14 साल की नाबालिग के साथ बैड टच किया था, लेकिन लड़की इस बारे में कुछ कह नहीं पाई, जिसके बाद आरोपी उसके साथ ये सब करता रहा. छोटी बहन ने जब इसकी जानकारी बड़ी बहन को दी तो उसने आरोपी कोचिंग संचालक से इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने बड़ी बहन के साथ अश्लील हरकतें भी कीं.

Advertisement

दोनों बहनों ने परिजनों को बताई आपबीती

शनिवार देर शाम परेशान होकर दोनों बहनों ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन उन्हें छोला थाने लेकर पहुंचे, जहां से दोनों बहनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सूचना मिलते ही आरोपी कोचिंग संचालक घर से फरार हो गया.

आरोपी कोचिंग संचालक गिरफ्तार

मगर, पुलिस पूरी रात उसकी तलाश करती रही. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कोचिंग में आने वाली अन्य लड़कियों के साथ भी कोई गलत हरकत तो नहीं की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement