ग्वालियर में तलाकशुदा युवती के दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कार्यस्थल पर साथ रहे सहकर्मी ने इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी फिलहाल फरार है.
पुलिस के अनुसार, शहर के गदाईपुरा की रहने वाली यह युवती 6 महीने पहले एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी. उसके साथ सहकर्मी के रूप में आशीष गौतम भी काम करता था.
महिला का अपने पति से विवाद के बाद तलाक हो गया था. इसी का फायदा उठाकर आशीष गौतम ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाईं और एक दिन उसे एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया.
तलाक लेने के बाद महिला शादी करने की बात आशीष से कहने लगी. आशीष ने अपने परिजनों से इजाजत लेने के बहाने कुछ दिन और टालमटोली की और फिर शादी से मुकर गया. इस धोखे के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि यह घटना 11 अक्टूबर 2023 की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में 6 महीने बाद युवती ने क्यों कराई है. इसके कारणों का पता लगाया जाएगा. लेकिन आरोपी युवक इस पीड़िता को परेशान कर रहा था. इसके बाद वह केस दर्ज कराने के लिए मजबूर हुई.