scorecardresearch
 

MP: क्लासरूम में बर्थडे पार्टी, प्रोफेसर की मौजूदगी में उड़ाई गई बीयर की फ्रोथ, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के गवर्मेंट कॉलेज हनुमना में क्लासरूम के अंदर छात्रों ने बर्थडे पार्टी मनाई, जिसमें एक महिला प्रोफेसर भी शामिल थीं. छात्रों ने बीयर की बोतलें शेक कर फ्रोथ हवा में उड़ाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
बीयर के साथ क्लासरूम में बर्थडे मनाया
बीयर के साथ क्लासरूम में बर्थडे मनाया

मध्य प्रदेश के गवर्मेंट कॉलेज हनुमना में एक विवादित घटना सामने आई है. यहां छात्रों ने क्लासरूम में बर्थडे पार्टी मनाई, जिसमें प्रोफेसर भी शामिल थीं. जश्न के दौरान छात्रों ने बीयर की बोतलें शेक कर फ्रोथ हवा में उड़ाई, जैसे किसी पार्टी में शैंपेन का इस्तेमाल किया जाता है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना रीवा के हनुमना के सरकारी कॉलेज की है. रोज की तरह छात्र-छात्राएं क्लास में पढ़ने आए थे, लेकिन वहां बर्थडे पार्टी का माहौल बन गया. क्लासरूम में प्रोफेसर की टेबल पर केक सजाया गया और केक कटिंग सेरेमनी शुरू हुई. जैसे ही प्रोफेसर ने स्टूडेंट को केक खिलाया, छात्रों ने बीयर की बोतलें खोल दीं और हवा में फ्रोथ उड़ाने लगे.

बीयर की बोतलें शेक कर फ्रोथ हवा में उड़ाई

इस दौरान अन्य छात्र-छात्राएं तालियां बजाते रहे, जबकि कुछ ने बीयर की गंध पर आपत्ति जताई. लेकिन किसी ने इस जश्न को रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों ने इस घटना की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग में दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल महिला प्रोफेसर रीना पांडेय पहले भी विवादों में रही हैं.

Advertisement

उच्च शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की

उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. विभाग के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच प्राचार्य, केदार महाविद्यालय मऊगंज को सौंपी गई है और उन्हें दो दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement