scorecardresearch
 

MP: बाथरूम में थी मां तभी बेटी ने तीसरी मंजिल से कूद कर दे दी जान, कॉलेज में कर रही थी पढ़ाई

मध्य प्रदेश के छतरपुर में माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. आसपास के लोगों ने दीक्षा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्रा फाइनल ईयर की छात्रा थी और अकेले छतरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही छात्रा की मां उससे मिलने आई थी और साथ रह रही थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में रविवार सुबह एक 26 साल की कॉलेज छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मृतक छात्रा दीक्षा गुप्ता उत्तर प्रदेश के राठ की निवासी थीं. वह छतरपुर में एक किराए के मकान में रहती थीं और महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं.

पुलिस के अनुसार, घटना के समय दीक्षा की मां इंदिरा गुप्ता घर के शौचालय में थीं. उसी दौरान दीक्षा ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने दीक्षा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि जब दीक्षा को अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दीक्षा की मां ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा थी और अकेले छतरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह कुछ दिनों के लिए अपनी बेटी से मिलने आई थीं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. दीक्षा के अचानक चले जाने से परिवार और पड़ोसियों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement