scorecardresearch
 

'एक खास धर्म के लोगों को मोदी के खिलाफ वोट करने को कहा जा रहा है...', 'वोट जिहाद' के मुद्दे PM ने कांग्रेस को घेरा

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं. यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. यानी मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है. सोचिए, कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है!

Advertisement
X
MP के खरगोन में PM मोदी.
MP के खरगोन में PM मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान 'वोट जिहाद' के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को जमकर घेरा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने के लिए कह रहे हैं. 

Advertisement

PM मोदी ने अपने भाषाण में कहा, आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है. आपको ये तय करना है कि भारत में 'वोट जिहाद' चलेगा या रामराज्य चलेगा. आज देशभर में, जहां-जहां चुनाव चल रहा है. सबसे विनम्र अनुरोध है कि गर्मी है लेकिन फिर भी लोकतंत्र का पर्व हमसे अछूत नहीं रहना चाहिए. हमें परिवार के साथ मतदान करने जाना चाहिए.

PM मोदी के भाषण की खास बातें:- 

- पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं. यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. यानी मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है. सोचिए, कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है.

- कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक हैं. ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं. अब इनकी बातें सुनिए, एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई.

Advertisement

- एक और व्यक्ति ने कहा, 'कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है.' तीसरे ने एक और गहरी साजिश से पर्दा उठा दिया, उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है.'

- कांग्रेस और इंडी गठबंधन को न हमारी आस्था की परवाह है और न ही देशहित की परवाह है. राष्ट्र विरोधी बात करने में तो कांग्रेस के लोगों में होड़ लगी है. मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है.

- कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते  हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं.

- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों?  इसलिए लोग कहते हैं - कांग्रेस का हाथ .... 

- आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया. आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया. आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया. आपके एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया. आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया.

Advertisement

- आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं. लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है. मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए. मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. सदियों से ये क्रम चल रहा है कि नर्मदा तट पर रहने वाला कभी भी मांगने वाले को निराश नहीं करता है. मैं आज आपसे मांगने आया हूं.

- आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी. आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए. आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया.

- आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया. ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो बहुत कुछ करना है. इंडी गठबंधन वाले किसलिए चुनाव लड़ रहे हैं? अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए... अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंप कर जाने के लिए...इन्हें आपके सुख-दुःख से कोई फर्क नहीं पड़ता. इंडी वालों पर एक कहावत फिट बैठती है -अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता.

Live TV

Advertisement
Advertisement