scorecardresearch
 

Rahul Gandhi को BJP कार्यकर्ताओं ने दिए आलू, कहा- अब सोना दीजिए, जवाब में कांग्रेस नेता ने दी Flying Kiss

राहुल गांधी की यात्रा जब एमपी के शाजापुर से गुजर रही थी, उस समय बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इस दौरान जब राहुल उनके पास गए तो उन्होंने कांग्रेस नेता को आलू दिए और बदले में सोना देने की मांग की.

Advertisement
X
राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिए आलू
राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिए आलू

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya Yatra) इन दिनों मध्यप्रदेश से गुजर रही है. आज जब यात्रा शाजापुर जिले में पहुंची तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुली जीप में सवार थे. इस दौरान रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखा तो काफिला रोककर जीप से उतरकर नीचे आए और सीधे उनके पास गए, उनसे हाथ मिलाने लगे.  

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देने के लिए आलू लेकर आए थे और इसके बदले सोना देने की मांग कर करने लगे. इस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस मांग पर फ्लाइंग किस देने लगे और फिर वापस अपनी जीप में सवार हो गए.  

'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं', पढ़ें- राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा 

दरअसल राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होता है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर एक ओर से आलू डालकर दूसरी ओर से सोना निकालने की बात करते दिखते हैं. हालांकि इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी आईटी सेल एडिट करके वीडियो शेयर करती है.  

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिए आलू 

Advertisement

इसी वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू दिए और उनसे सोना की मांग करने लगे. आलू लेते समय राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से हंसकर कहा कि आलू देते वक्त घबराएं नहीं. इसके बाद राहुल गांधी ने आलू ले लिए और बदले में उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दी.  

इस दौरान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे. बता दें कि शाजापुर के बाद राहुल गांधी उज्जैन जाएंगे जहां पर अब से कुछ देर बाद वे महाकाल के दर्शन करेंगे.  

राहुल गांधी की यात्रा पर CM मोहन यादव ने क्या कहा? 

वहीं राहुल गांधी की उज्जैन यात्रा को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा, "देव दर्शन करने की नगरी है उज्जैन यही शुभकामनाएं देता हूं कि भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें, राहुल गांधी पश्चाताप करें कि मंदिर का आमंत्रण उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था. वह जनता से माफी भी मांगें. मंदिर को लेकर उनके पार्टी के नेता आज भी पश्चाताप क्यों करते हैं. मध्य प्रदेश सद्भावना शांति का टापू है. जिस भाव से वह यात्रा कर रहे हैं. वह फलीभूत नहीं होगी. जिंदगी भर जिस पार्टी ने अन्याय किया. वह न्याय के प्रश्न ढूंढते हैं. पहले किए गए अपराधों के मामले में कांग्रेस क्यों सार्वजनिक माफी नहीं मांगती. मैं उम्मीद करता हूं, राहुल गांधी इन सब बातों के उत्तर देंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement