मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता और नगर पलिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार 'पप्पू मलिक' के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. रौब दिखाते हुए आदिल खान ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट कर दी. कोतवाली थाना इलाके के मऊ चुंगी नाका पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ.
दरअसल, नगर पलिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार का बेटा आदिल खान का ट्रक शहर में नो एंट्री होने के बाद भी प्रवेश कर रहा था. तभी पुलिस कोतवाली में पदस्थ कॉन्स्टेबल राजकुमार ने ट्रक को नो एंट्री में घुसने से रोका, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने कॉल करके मालिक को बुला लिया.
मौके पर पहुंचा आदिल खान पुलिस कॉन्स्टेबल से बहस करने लगा और ड्राइवर के साथ मिलकर कॉन्स्टेबल को पीट दिया. यही नहीं, ट्रक को शहर के ट्रैफिक में ले गया. मारपीट की घटना के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल राजकुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आदिल खान पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि अब्दुल गफ्फार और आदिल खान क्रेशर, गिट्टी के साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं. इसके चलते भारी ट्रैफिक के बावजूद शहर में अपने वाहन घुसाने की कोशिश करते हैं.
कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस आरक्षक की शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के बेटे आदिल खान पर शासकीय कार्य में बाधा और पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में धारा 353, 332,186, 294, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है.