scorecardresearch
 

'अभी भी खुले हैं ममता बनर्जी के लिए INDIA ब्लॉक के दरवाजे...' ग्वालियर में बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को फिर से ममता बनर्जी के साथ गठबंधन की बात कही है. उन्होंने रविवार को कहा कि हमने कोई दरवाजा बंद नहीं किया है. उन्होंने एकतरफा घोषणा की है कि वह (पश्चिम बंगाल में) सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. हम अभी भी उनसे बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फोटो सोर्स @twitter)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश. (फोटो सोर्स @twitter)

2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा ले, लेकिन कांग्रेस अभी भी बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को जोड़ने की जुगत में लगी है. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले हुए हैं. हालांकि, टीएमसी ने पहले ही साफ कर दिया है वो पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement

'अभी नहीं हुआ अंतिम फैसला'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी से ग्वालियर में कहा कि उन्हें उम्मीद है और मानते हैं कि ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, क्योंकि उनकी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को हराना है. हमने कोई दरवाजा बंद नहीं किया है. उन्होंने एकतरफा घोषणा की है कि वह (पश्चिम बंगाल में) सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. यह उनकी घोषणा है, जहां तक ​​हमारा सवाल है. हमारी अभी भी बातचीत जारी है, दरवाजे अभी भी खुले हैं और उन्हें बातचीत में अपना अंतिम फैसला नहीं बताया है.

कांग्रेस नेता ने पटना में आरजेडी की जन विश्वास यात्रा पर बोलते हुए कहा कि ये संयुक्त विपक्ष की रैली है और ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण राजनीतिक रैली है. इस रैली से भाजपा और एनडीए के सहयोगियों को हराने के लिए विपक्षी एकता को दिखती है.

जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 50वां दिन है. इस यात्रा में थोड़ा बदलाव हुआ है, क्योंकि राहुल गांधी को विपक्ष की रैली के लिए पटना गए हैं. लेकिन कल यानी (सोमवार) को 51वें दिन योजना के मुताबिक जैसा कि निर्धारित है हम  शिवपुरी से यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं, एमपी में यात्रा के पांचवें दिन उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का पूजा-अर्चना करेंगे.

Advertisement

असली लोकदल ने किया राहुल का स्वागत: कांग्रेस नेता

वहीं, कांग्रेस नेता से जब लोकदल के इंडिया ब्लॉक से नाता तोड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में असली लोक दल ने राहुल गांधी की स्वागत किया था. वहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और इंदिरा गांधी के पोस्टर, बैनर थे. उन्होंने दावा किया कि आरएलडी (राष्ट्रीय लोकदल) नकली लोकदल है.

'मेरी चिंता है कि कांग्रेस क्या कर रही है'

उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा, अभी इस पर चर्चा चल रही है और राहुल गांधी अपनी सीट तय करेंगे. हम अपने घोषणा पत्र, अपने उम्मीदवारों और विभिन्न राज्यों में अपनी सीटों को अंतिम रूप दे रहे हैं. मेरी चिंता यह है कि हम क्या कर रहे हैं, न कि भाजपा क्या कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement