मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक ट्रेनी आईएएस अफसर व SDM आकिप खान को घेरे जाने का मामला सामने आया है. गांव के लोगों की वजह से आईएएस अपनी सरकारी गाड़ी में कैद हो कर रह गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम को ग्रामीणों से माफी मांगनी पड़ी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एसडीएम आकिप खान ग्रामीणों से कह रहे हैं, ''पता चला है कि गौशाला निर्माण के लिए मिट्टी लाई जा रही थी. यदि ऐसा था तो आपको पहले अनुमति ले लेनी चाहिए थी. अनुमति ले लेते तो कहीं कोई दिक्कत नहीं थी और हमारे बीच जो मिसअंडरस्टैंडिंग (गलतफ़हमी) हुई है, उसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं.''
इस घटना को लेकर JCB के ड्राइवर ने एक लिखित शिकायत घुघरी थाने में दी है. कांग्रेस पार्टी से क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा ने इस घटना को लेकर अपना वीडियो जारी किया है. इसमें विधायक आरोप लगा रहे हैं कि गांव का एक लड़का गौशाला के लिए मिट्टी खोद रहा था. वह एसडीएम को देखकर भागा तो उसका पीछा करते हुए एसडीएम उनके पुराने घर पहुंचे. वहां ड्राइवर के साथ बदतमीजी की. इस दौरान उनकी वृद्ध मां और भाभी के साथ भी धक्का मुक्की लगने की बात विधायक कह रहे हैं.
विधायक का कहना है कि यदि कहीं कोई गलती थी तो एसडीएम कार्रवाई करते. इस तरह मारपीट करना ठीक नहीं है. अब विधायक ने एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर अरविंद सिंह का कहना है कि एसडीम आकिप खान कहीं दौरे पर जा रहे थे. उन्होंने जब अवैध उत्खनन होते देखा उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर जेसीबी को लेकर भागने लगा. एक जगह पर ड्राइवर जेसीबी छोड़कर एक घर के अंदर चला गया. इसको लेकर वाद-विवाद हुआ और ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया. फिलहाल उन्हें सुरक्षित जिला मुख्यालय लाया गया है और मामले की जांच की जाएगी. बिछिया SDOP अर्चना अहीर भी सभी पक्षों से पूछताछ कर जांच की बात कह रही हैं.