scorecardresearch
 

BJP उम्मीदवार की जाति को चोर-डाकू बोल गए कांग्रेस विधायक, FIR दर्ज

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने विधायक पर कड़ी कानूनी कारवाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इधर बवाल कटने के बाद कांग्रेस विधायक वीरसिंह भी मीडिया के सामने आए और कहा कि उनके बयान को काट छांटकर किसी ने वायरल किया है. 

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया. (फाइल फोटो)
कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2024 में माहौल अब धीरे-धीरे गर्माने लगा है. रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के थांदला MLA वीर सिंह भूरिया के एक कथित वायरल वीडियो ने पश्चिम मध्यप्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर मंगलवार शाम से एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें कांग्रेस के थांदला विधायक वीरसिंह भू्रिया यह कहते दिखाई दे रहे हैं, बीजेपी वालो‌ं ने एक बाई को उम्मीदवार बनाया है, वो बाई अलीराजपुर तरफ की है. भिलाला लोग हैं. जो चोर-डाकू होते हैं, इसलिए उनको हराना है.''

साथ ही वह जयस के स्थानीय कार्यकर्ता का नाम लेकर‌ उसका हाथ काटने की समझाइश अपने कार्यकर्ताओ को दे रहे हैं. वीडियो झाबुआ जिले के मेघनगर के समीप मदरानी गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी पास में बैठै दिखाई दे रहे हैं. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो पुलिस ने मेघनगर तहसीलदार की शिकायत पर काकनवानी थाने पर विधायक वीरसिंह भूरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 के तहत एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

दूसरी ओर, बीजेपी ने विधायक पर कड़ी कानूनी कारवाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इधर बवाल कटने के बाद कांग्रेस विधायक वीरसिंह भी मीडिया के सामने आए और कहा कि उनके बयान को काट छांटकर किसी ने वायरल किया है. 

बता दें कि झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अनिता नागर सिंह चौहान को विवादित टिप्पणी की. लोकसभा प्रत्याशी के पति अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement