मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस ने एक अनूठा आयोजन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में एक नाले के किनारे 'डेंगू बाबा का विशाल भोज' आयोजित किया. जिसमें मच्छरों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से गंदे पानी का गिलास पत्तल में रखा गया.
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नगर निगम को जागरूक करना है. ताकि डेंगू के बढ़ते मामलों पर तुरंत कार्रवाई हो. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर अगले तीन दिनों में शहर में फॉगिंग और छिड़काव नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
वहीं, कांग्रेस का यह अनूठा तरीका स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की जिम्मेदारियों पर सवाल उठा रहा है. कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की अनदेखी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि समय पर डेंगू से निपटने के उपाय नहीं किए गए, तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है.