scorecardresearch
 

MP : हरियाली के प्रति गजब का जुनून, 6 साल में सिपाही ने लगाए हजारों पेड़

आगर मालवा जिले में सिपाही बंटी धाकड़ पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश कर रहे हैं. दरअसल, पौधे लगाना और उसकी देखभाल करना उनके रोज का काम है. इसके साथ ही वह लोगों को पौधे लगाने के प्रति प्रेरित भी कर रहे हैं. पिछले छह साल में अबतक उन्होंने करीब एक हजार से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. इसके अलावा लोगों को प्रोत्साहित कर पौधे लगवा रहे हैं.

Advertisement
X
पौधों में खाद पानी देने जाता बंटी धाकड़
पौधों में खाद पानी देने जाता बंटी धाकड़

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत बंटी धाकड़ पर्यावरण सुरक्षा की नजीर पेश कर रहा है. दरअसल, पिछले कई वर्षों से बंटी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. बंटी को कई वर्षों पहले लगा की हरियाली ओर पेड़ पौधों का कितना महत्व है. बस यही सोचकर आज उनका अधिकतर समय पौधा लगाने और उनकी रक्षा और देखरेख में लगे रहते हैं. 

Advertisement

बंटी ने पौधा लगाने और हरियाली बढ़ाने के इस काम में सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. उन्होंने  सोशल मीडिया एक ग्रुप बनाया और उसका नाम ग्रीन आर्मी रखा. इस ग्रुप में  जिले के अधिकारी, प्रबुद्ध जन, व्यापारी और आम लोगों को जोड़ने लगे. बंटी ने कई लोगों को जोड़ा और उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य विशेष दिन पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. आज हर कोई आगे आकर पौधे लगा रहा है.

सुबह होते ही मिशन पर निकल जाता है बंटी 
बंटी सुबह पौ फटते ही उठ जाते है. इसके बाद अपने घर से निकलकर खुद से लगाए गए सैकड़ों पौधों में पानी डालते हैं. इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. पहले बंटी को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था. फिर उन्होंने आम लोगों और समाज सेवियों की मदद से कई क्षेत्रों में पानी की टंकियों को रखवा लिया है. जहां से टैंकरों से पानी भरकर फिर छोटी केनो के माध्यमो से पौधों को सींचते हैं.  पानी की उपयोगिता को समझते हुए कुछ विभाग और जन सहयोग से उन्होंने ड्रिप भी लगवाने का प्रयास किया है.

Advertisement

पेड़ लगाना और  देखभाल करना रोज के काम शामिल
बंटी प्रतिदिन रोटेशन पद्धति से पौधों की कटाई, छंटाई भी करते हैं. पौधों के आसपास की मिट्टी को खोदकर क्यारी बनाने से लेकर उनमें काली मिट्टी भी बंटी खुद ही डालते हैं. साथ ही उनके बचाव के लिए पौधों के आसपास काटों से सुरक्षा बाड़ भी लगाते हैं. कांटो को रस्सी से बांधकर उसकी सुरक्षा घेरा बनाते हैं. बंटी ने अभी तक हजारों पौधे या तो खुद लगा दिये हैं और लोगों को प्रेरित कर लगवा रहे हैं.  इन पौधों को लगाने के बाद इनका पूरा रख रखाव बंटी खुद करते हैं. पुलिस लाइन हो या थाना, महाविद्यालय हो या खेल मैदान, हर जगह बंटी ने पौधरोपण किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement