scorecardresearch
 

MP: आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, 'रेपिस्टों' के साथ माता-पिता को भी मिले सजा

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और इंदौर के विधानसभा-3 के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान दिया है. उन्होंने फूल माली सम्मान समारोह में अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा है कि रेप करने वाले आरोपियों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए. रेप करने वालों को तो सजा मिल ही जाती है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और इंदौर के विधानसभा-3 के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने इंदौर में फूल-माली सम्मान समारोह में अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा है कि रेप करने वाले आरोपियों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए. रेप करने वालों को तो सजा मिल ही जाती है.

Advertisement

आकाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि बच्चों को बिगाड़ने और बेहतर बनाने में माता-पिता का योगदान होता है. अच्छे काम करने वाले बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहन मिलता है. इस तरह अपराध करने वाले बच्चों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए. इसके लिए कम से कम माता-पिता को दो-तीन साल की सजा मिलनी चाहिए. अगर कभी मुझे मौका मिला, तो मैं ही कानून बना दूंगा.

'बल्लामार' के नाम से हुए थे फेमस 

आकाश विजयवर्गीय साल 2019 में बल्लामार विधायक के नाम से मशहूर हुए थे. उन्होंने जर्जर मकान गिराने पहुंचे नगर निगम के अफसर को बल्ले से पीटा था. अधिकारी ने इसकी शिकायत की थी. मगर, अब शिकायत करने वाले अधिकारी ने अपना बयान बदल लिया है. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बल्ला किसने मारा.

फोन हैक कर दी गई लोगों को धमकी, मांगे गए रुपए 

Advertisement

इसी साल जून में आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक कर लिया गया था. हैकर ने विधायक के फोन से कई लोगों से रुपयों की मांग की जा रही थी. मामला संज्ञान में आते ही आकाश विजयवर्गीय ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच से की थी.

आकाश को उनके जानने वाले कुछ लोगों ने बताया था कि उनके फोन से लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसके साथ ही पैसों की मांग भी की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement