मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान सामने आया है जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गुलशन ग्रोवर बताया है. अपने गृह क्षेत्र हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को फिल्मों में विलेन गुलशन ग्रोवर के रोल दे दिए जाने चाहिए.
कमल पटेल ने कहा, ''आपने देखा होगा कि चेहरे से भी कनलनाथ विलेन ही दिखते है.'' कृषि मंत्री यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ ने आइफा अवॉर्ड करवाया तो मुंबई से हीरो-हिरोइन बुलाए. उनकी कमर में हाथ डाला और घूर कर देखा. इससे साफ पता चलता है कि कमलनाथ गुलशन ग्रोवर का रोल कर सकते हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खलनायक की भूमिका में कमलनाथ हैं तो नायक शिवराज हैं. कमलनाथ अपने कर्मों से 15 महीने में डूब गए. उन्होंने कांग्रेस की सरकार में मंत्रालय को दलाली का अड्डा बना दिया था. ट्रांसफर को उद्योग बना दिया था. यही नहीं, विकास का पैसा कमलनाथ और उनका परिवार डकार गया. इसी वजह से उनके यहां छापे पड़े. मध्यप्रदेश में नायक तो शिवराज सिंह चौहान हैं और इसलिए वह जनता के चहेते हैं.