scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिसकर्मी की हत्या, पीछा करने पर बदमाशों ने मारी गोली

मध्य प्रदेश के सिवनी में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि लखनवाड़ा रोड पर पुलिस को देखकर बदमाशों ने अपना वाहन सिवनी शहर की ओर मोड़ दिया और बम्होडी के पास रुक कर छुप गए. हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम ने उन्हें देख लिया. जैसे ही पुलिसकर्मी नजदीक गए एक बदमाश ने गोली चला दी जो हेड कांस्टेबल को लग गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सिवनी में बदमाशों का पीछा करते समय गोली लगने से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जब कांस्टेबल बदमाशों का पीछा कर रहे थे उसी दौरान आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों की एक टीम गुरुवार रात एसयूवी में छिंदवाड़ा की ओर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रही थी.

अधिकारी ने बताया कि लखनवाड़ा रोड पर पुलिस को देखकर बदमाशों ने अपना वाहन सिवनी शहर की ओर मोड़ दिया और बम्होडी के पास रुक कर छुप गए.तभी हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम ने उन्हें देख लिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस को करीब आता देख चार आरोपियों में से एक ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी और गोली ठाकुर के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाला व्यक्ति भागने में सफल रहा.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि घायल हेड कांस्टेबल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे नागपुर रेफर कर दिया गया. सिवनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हेड कांस्टेबल की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डोभ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी प्रद्युम्न वैष्णव (24), गुलशन दास वैष्णव (34) और जनक सिंह खन्ना (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सद्दाम नाम के चौथे व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक रिवॉल्वर, 20 कारतूस और एक एसयूवी जब्त की है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement