scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: सागर में एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी गई कोविड वैक्सीन

मध्य प्रदेश के सागर में बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहां पर एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगा दी गई. सीएमएचओ डॉ. डीके गोस्वामी खुद मामले की जांच में जुटे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सागर में एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई. जब यह लापरवाही सामने आई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Advertisement

शुरुआती जांच में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के खिलाई एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है.

सागर शहर के प्राइवेट स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग ने निजी कॉलेज नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी लगाई गई. जितेंद्र राज (थर्ड ईयर का छात्र) ने बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया. एक के बाद एक उसने 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से कोविड वैक्सीन लगा दी. जब एक छात्रा के पिता की नजर इस पर पड़ी, तब जाकर लापरवाही का पता चला.

एक सिरिंज से 30 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाले जितेंद्र राज से जब मीडिया ने सवाल किया तो उसने कहा, 'मुझे कॉलेज के एचओडी लेकर गए थे. मुझे एक ही सिरिंज दी गई. मैंने उनसे पूछा भी था कि क्या एक ही सिरिंज से बच्चों को वैक्सीन लगानी है तो उन्होंने हां कहा. ऐसे में सभी बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन मैंने लगाई. इसमें मेरी क्या गलती है?'

Advertisement

सीएमएचओ डॉ. डीके गोस्वामी का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही सामने आई है. वह खुद इस शिकायत की जांच करा रहे हैं. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन को एक्शन के लिए संबंधित अनुशंसा की गई है.

 

Advertisement
Advertisement