
मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पति ने पत्नी के नाम की फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और फिर पत्नी की इस आईडी से अन्य लोगों से अश्लील चैट करने लगा. साथ ही अश्लील फोटो-वीडियो भेजने लगा. जब इस बात की जानकारी पत्नी को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पति के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईटी की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति ने मेरे नाम के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है. वह मेरे नाम से दूसरे लोगों से अश्लील चैट करता है. साथ ही अश्लील फोटो-वीडियो शेयर करता है. इसके अलावा वह इस अकाउंट पर अश्लील कंटेट भी पोस्ट करता था. पीड़िता ने पुलिस को आगे कहा कि पति मुझ से तलाक लेना चाहता है. मुझे पर दबाव बनाने के लिए पति ने यह घिनौनी हरकत की है.
मामले पर जानकारी देते हुए इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा है कि महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था और कई गंभीर आरोप लगाए गए है. मामले में जांच की गई है. इसके आधार पर आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छात्र की चाकू मारकर हत्या
वहीं, दूसरी ओर इंदौर में ही मंगलवार देर रात बीटेक के छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम मोनू उर्फ प्रभास था. मोनू मंगलवार देर रात अपने दोस्तों के साथ उज्जैन (महाकाल मंदिर) जाने का प्लान बनाया. सभी कार में सवार होकर उज्जैन के लिए निकले थे. विजय नगर इलाक में होटल मैरियट के सामने एक लड़की अपने दो दोस्तों के साथ एक्टिवा पर सवार होकर कार के पास पहुंची और कार को रुकवाया.
लड़की का नाम तानया है. उसने कार में मोनू के साथ बैठे विशाल नाम के लड़के से हाथ मिलाया. तभी एक्टिवा सवार युवक ने कार में बैठे रचित नाम के लड़के पर चाकू से हमला किया, लेकिन वह बच गया. तभी आरोपी ने खिड़की के पास बैठे मोनू को चाकू मार दिया. सीने में चाकू लगने से सोनू की मौत हो गई. इसके बाद स्कूटी सवार लड़की तानया, कार में बैठा युवक रचित, टीटू, विशाल वहां से फरार हो गए. सामने आया है कि तानया, टूटी की प्रेमिका है. हमला में जान गंवाने वाला सोनू सीहोर का रहने वाला था और बी.टेक कर रहा था.
घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि चाकू मारकर युवक की हत्या की गई है. घटना के वक्त मौजूद उसके साथी मौके से भाग निकले. पहचान जाहिर हो चुकी है, उनको पकड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.