मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 14 देशी पिस्टल, 6 कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 7 मैग्जीन, 1 बाइक और करीब 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है. आरोपी के तार कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर इंदौर में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने आया है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान खरगोन जिले के रहने वाले नानक सिंह के रूप में की है.
आरोपी पर पहले से ही था इनाम घोषित
पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी पर पहले से ही इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. यह बात सामने आया है कि आरोपी सिकलीगर यानी हथियार बनाने वाले समाज का है. वह खरगोन जिले में ही देशी पिस्टल बनाता है और वहीं से इन पिस्टलों की डिलेवरी करता है.
कई राज्यों में फैला है तस्करी का नेटवर्क
आरोपी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी करता है. इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत राजस्थान राज्य शामिल हैं. इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी किन-किन राज्यों में हथियारों की तस्करी करता है.
आरोपी के पास से 20 पिस्टल जब्त- DCP
मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया, "हमारी टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. उसके कई राज्यों से कनेक्शन जुड़े हैं. उसके पास से 20 पिस्टल जब्त की गई हैं. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके तार उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश से जुड़े हैं. उसके ऊपर 5 हजार का इनाम भी था."