scorecardresearch
 

चारपाई पर शव रखकर उफनती नदी को किया पार... तस्वीर सामने आने पर DM ने कही ये बात  

रायसेन जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. नदियों के उफान पर होने के कारण गांवों का शहर से संपर्क कट गया है. सांची विधानसभा के हिनोतिया, शक्ति टोला, बसिया समेत 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है. गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो होने से पुल के ऊपर बहने लगती है.

Advertisement
X
जान जोखिम में डालकर पार की नदी.
जान जोखिम में डालकर पार की नदी.

मध्य प्रदेश के रायसेन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चारपाई पर शव रखकर नदी को पार किया. बताया जा रहा है कि बीमार शख्स को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे. मगर, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों में शख्स को मृत घोषित कर दिया. मामला सामने के बाद डीएम ने कहा पानी की समस्या से आ रही परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, रायसेन जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. नदियों के उफान पर होने के कारण गांवों का शहर से संपर्क कट गया है. सांची विधानसभा के हिनोतिया, शक्ति टोला, बसिया समेत 10 से 12 गांव के लोगों को हर साल बारिश के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती है. गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो होने से पुल के ऊपर बहने लगती है.

ये भी पढ़ें- MP: बुजुर्ग के शरीर का पिछला हिस्सा खा गया था आदमखोर टाइगर, अब 50 और ट्रैप कैमरा लगाएगा वन विभाग  

इसी बीच हिनोतिया गांव के रहने वाला राजू सिसोदिया नामक युवक की अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसे परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले. मगर, रास्ते में पड़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. मुश्किल से पुल को पार किया और अस्पताल पहुंचाया. मगर अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और युवक के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इसके बाद शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी जद्दोजहद ग्रामीणों को करना पड़ा. नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया. इसके बाद गांव के युवकों ने जान जोखिम में डालकर शव को चारपाई पर रखा और उफनती नदी को पार किया. ग्रामीणों का कहना है कि जब पुल का निर्माण किया जा रहा था, तो इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों की मांग थी कि इस पुल को और ऊंचा किया जाए.

ये भी पढ़ें- रायसेन: खाट पर लिटाकर गर्भवती को पार कराई नदी, पुल से ऊपर बह रहा पानी

मगर, जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, तो कभी बीमारी को और कभी मृतकों को भी इसी तरह से चारपाई के सहारे नदी पार करना पड़ता है. कलेक्टर अरविंद दुबे ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि मामला सामने आया है. पानी की समस्या से आ रही परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement