मध्य प्रदेश के सतना में ब्लास्ट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. रविवार सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी टॉकीज रोड पर रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रेस्टोरेंट में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. पुलिस के मुताबिक, सुनील केसरवानी नामक व्यक्ति का रेस्टोरेंट है. पूछताछ में पता चला है कि चाय बनाते समय रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर की गैस लीक होने लगी. जिससे पलक झपकते ही आग लग गई.
जान बचाकर रेस्टोरेंट से भागे लोग
आग की लपटें तेज होती देख रेस्टोरेंट में मौजूद लोग बाहर भागे और अपनी जान बचाई. इसी बीच सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना को लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया.
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
पुलिस का कहना है कि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं इस आग लगने की वजह से पड़ोस की दुकान भी इसकी जद में आ गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दुकानदार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.