scorecardresearch
 

गोहत्या के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन... दमोह में करोड़ों की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

MP News: दमोह में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए गोहत्या के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई कई. यहां अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इस जमीन पर अवैध रूप से गो-कशी का काम किया जा रहा था. गोहत्या का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने आज तड़के बुलडोजर कार्रवाई की है.

Advertisement
X
गोहत्या के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन. (Screengrab)
गोहत्या के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन. (Screengrab)

मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में प्रशासन ने गोकशी के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन का कहना है कि आरोपियों ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सीतावाबली इलाके का है. यहां प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से गोहत्या के आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की. आरोप है कि इस बेशकीमती जमीन पर गोकशी की जा रही थी. प्रशासन और नगर पालिका ने करोड़ों की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है.

दरअसल, कल सुबह दमोह के सीतावाबली इलाके में गोहत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद शहर में तनाव के हालात हो गए थे. इसके बाद इसी इलाके में प्रशासन ने कुछ अतिक्रमण हटाए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने वर्षों से कब्जा करके बैठे आरोपियों के अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. प्रशासन ने इन संगठनों को आश्वासन दिया था. इसके बाद देर रात से इस इलाके में मशीनरी तैनात कर दी थी. सुबह होते ही बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई और 6 बड़े कब्जों हटा दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maharashtra: इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान लगाए देश विरोधी नारे, कबाड़ी वाले के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया गया था. यहां गोकशी की जा रही थी. प्रशासन को गोकशी के निशान भी मिले हैं. इन कब्जाधारियों में वो लोग शामिल हैं, जो कल गोहत्या के मामले में आरोपी हैं. 

फिलहाल सीतावाबली इलाके में बुलडोजर एक्शन के बाद हड़कंप मच गया. अभी दर्जनों कब्जे हैं, जिन्हें हटाने से पहले नोटिस दिए गए हैं. एसडीएम आरएल बागरी ने कहा कि कल भी अतिक्रमण हटाए गए थे. आज बड़ी कार्रवाई की गई है. ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement