मध्य प्रदेश के दमोह में विवादास्पद 'गंगा जमना' स्कूल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंच गया है. इस बीच जिला प्रशासन अब स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. दमोह नगर पालिका ने गंगा जमना स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है.
गंगा जमना स्कूल परिसर में बिना अनुमति के निर्माण कार्य किए जाने का हवाला दिया गया है. सोमवार सुबह मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल ने दमोह के गंगा जमुना स्कूल पहुंचे. लेकिन स्कूल में ताला लगे होने की वजह से अधिकारी ने बाहर से ही निरीक्षण कर पाया.
इस दौरान भैया लाला ने कहा कि गंगा जमुना स्कूल संचालक तीन दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब दें. अन्यथा नगर पालिका इस निर्माण को धराशायी कर देगी. नगर पालिका ने यह नोटिस रश्क-ए-जहां पति राशिद खान के नाम पर भेजा है.
बता दें कि राशिद स्कूल के उन बोर्ड मेंबर्स में से एक है जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल राशिद फरार है. जबकि स्कूल की जमीन पर मालिकाना हक उसकी पत्नी रश्क-ए-जहां का है. लिहाजा उनके नाम नोटिस जारी हुआ है.
परतें खुलती जा रहीं: गृहमंत्री
इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया है. गृहमंत्री का कहना है कि दमोह मामले में एक के बाद एक परतें खुलती चली जा रही हैं. माफियाओं पर तो बुलडोजर चलता ही है.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उधर, दमोह पुलिस ने गंगा जमना स्कूल से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ,जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. दरअसल, गंगा जमना स्कूल छात्राओं को जबरन हिजाब पहनने का दबाव बनाने, इस्लामिक शिक्षा देने के साथ अन्य आरोपों में सुर्खियों में आया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस ने स्कूल के संचालकों और प्रिंसिपल टीचर्स समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हाई प्रोफाइल इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही थी. इसी बीच, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख, गणित विषय के टीचर अनस अतहर और चौकीदार रुस्तम शामिल हैं. दमोह पुलिस गिरफ्तारी के बाद से तीनों आरोपियों को मीडिया से छिपाती रही और फिर चुपचाप उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया गया.
रविवार होने की वजह से जिला न्यायलय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था. जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी.
आरोपियों के वकील अनुनय श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस ने दर्ज मामले में एक धारा का और इजाफा किया है. इस मामले में सोमवार को अपील करेंगे. दूसरी तरफ जिले के एसपी राकेश सिंह के मुताबिक, तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.
(इनपुट:- रवीश पाल सिंह)