मध्य प्रदेश के दतिया में चार लोगों ने 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़िता ने सुसाइड करने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर उनाव क्षेत्र में हुई. पुलिस ने इस मामले में चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस मामले की शिकायत पीड़िता की छोटी बहन ने दर्ज कराई है.
पुलिस अधीक्षक (SP) प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता की छोटी बहन ने शिकायत में कहा है कि उसका और उसकी बड़ी बहन का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था. आरोपी एक घर में ले गए, जहां उन्होंने बड़ी बहन के साथ रेप किया. वहीं आरोपियों ने छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ की. घटना के बाद जब पीड़िता और उसकी छोटी बहन घर पहुंची तो पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
परिजनों ने कहा पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में उनाव पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, एक अन्य की तलाश की जा रही है. तीनों आरोपियों की उम्र का पता लगाया जा रहा है.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और उन्हें FIR की एक कॉपी दी. यह घटना मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र दतिया में हुई है.
(एजेंसी)