scorecardresearch
 

MP: बेटी के पहले जन्मदिन पर शख्स ने लोगों को मुफ्त में खिलाए 1 लाख गोलगप्पे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गोलगप्पे वाले ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों को मुफ्त में 1 लाख गोलगप्पे खिलाए. इस दौैरान वहां शहर के विधायक भी मौजूद रहे. गोलगप्पे बेचने वाले अंचल गुप्ता ने बेटी के जन्मदिन पर भी लोगों को मुफ्त में 50 हजार गोलगप्पे खिलाए थे.

Advertisement
X
मुफ्त में खिलाए1लाख गोलगप्पे
मुफ्त में खिलाए1लाख गोलगप्पे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोलगप्पे बेचने वाले एक शख्स ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों को एक लाख गोलगप्पे मुफ्त में खिलाए. आपको बता दें कि पिछले साल बेटी होने की खुशी में इसी शख्स ने मुफ्त में 50 हज़ार गोलगप्पे खिलाए थे. 

Advertisement

दरअसल, अंचल गुप्ता नाम का यह शख्स भोपाल के कोलार इलाके में गोलगप्पे बेचता है. बुधवार को अंचल गुप्ता की बेटी अनोखी एक साल की हो गई. अपनी बेटी के पहले जन्मदिन की खुशी सबके साथ साझा करने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के मकसद से अंचल ने एक लाख एक हज़ार गोलगप्पे मुफ्त खिलाए. 

स्थानीय लोगों के अलावा कोलार मेन रोड से गुजरने वाले लोगों ने भी मुफ्त के गोलगप्पे का लुत्फ उठाया और जब उन्हें इसके पीछे का मकसद मालूम हुआ तो बेटी अनोखी को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया. 

कोलार के स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को जब इसके बारे में पता चला तो वह भी गोलगप्पे के स्टॉल पर पहुंचे और अंचल की बेटी को आशीर्वाद दिया. यही नहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस दौरान लोगों को अपने हाथों से गोलगप्पे खिलाए. 

Advertisement

इस बारे में अंचल ने बताया कि पिछले साल जब उन्हें बेटी हुई तो उन्होंने मुफ्त में 50 हज़ार गोलगप्पे खिलाए थे. अंचल ने बताया कि आज के समाज में भी ऐसे कई लोग हैं जो बेटी को बोझ समझते हैं और ऐसे में समाज को यह संदेश देना बेहद ज़रूरी है कि बेटियां बोझ नहीं होती बल्कि उनके आने से परिवार में खुशियां बढ़ जाती है. इसी जागरुकता के लिए मैंने मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने का काम शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement