scorecardresearch
 

MP: घर के अंदर से मिले मां, पिता और बेटे का शव, अचेत पड़ी हुई थी बेटी, इलाज के लिए रेफर

MP News: पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में बच्ची ही इकलौती गवाह हो सकती है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मौत की वजह का काफी हद तक पता चल जाएगा.

Advertisement
X
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
  • फांसी के फंदे पर लटके मिले शव

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पति-पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि बेटा-बेटी जमीन पर पड़े मिले. इस पूरी घटना में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई है जबकि बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शुरुआती तौर पर यह पूरा मामला सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, कटवा गुर्जर गांव में रहने वाले धर्मेंद्र का परिवार रोजाना सुबह जल्दी जाग जाता है. लेकिन शनिवार को धर्मेंद्र के परिवार से कोई भी सदस्य नहीं जागा और घर के बाहर भी कोई निकलकर नहीं आया. इस बात की जानकारी जब उनके पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के खटखटाने पर भी धर्मेंद्र के घर का दरवाजा नहीं खुला. 

इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि धर्मेंद्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. घर के अंदर वाले कमरे में धर्मेंद्र की पत्नी अमरेश भी फांसी पर झूल रही है. जबकि जमीन पर 12 साल का बेटा प्रशांत और 10 साल की बेटी मीनाक्षी अचेत पड़े हुए हैं. 

मौके पर धर्मेंद्र और अमरीश के साथ उनके बेटे प्रशांत की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी मीनाक्षी की सांसें चल रही थीं. मीनाक्षी को तुरंत गोहद अस्पताल लाया गया, यहां मीनाक्षी को प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद मीनाक्षी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. 

Advertisement

एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जांच चल रही है. बच्ची इस मामले की इकलौती गवाह प्रतीत हो रही है लिहाज़ा उसका बयान महत्वपूर्ण होगा. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मौत की वजह साफ हो जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement