scorecardresearch
 

चित्रकूट रेलवे स्टेशन के वाटर कूलर में मिली मरी छिपकली ... यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा था. यहां लगे वाटर कूलर से गंदा पानी निकलने पर जब एक यात्री ने इसे खोलकर देखा तो इसमें मरी छिपकली और मेढक पड़े मिले. इसके बाद उस यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. तब रेलवे प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लिया और वाटर कूलर बदला.

Advertisement
X
चित्रकूट रेलवे स्टेशन
चित्रकूट रेलवे स्टेशन

भगवान राम की तपस्थली के रूप में विख्यात चित्रकूट के रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, स्टेशन के बाहर लगे वाटर कूलर में मरी छिपकली और मेढक पड़े थे. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आने-जाने वाले यात्री इसी वाटर कूलर से पानी पी रहे थे. एक यात्री को जब वाटर कूलर से गंदा पानी मिला तो उसे कुछ शक हुआ. जब उसने  कूलर खोलकर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से चित्रकूट पहुंचे एक यात्री प्रभाकर सिंह परिहार जब वाटर कूलर से पानी लेने गए तो, उन्हें गंदा और बदबूदार पानी मिला.इसके बाद उन्होंने कूलर खोलकर देखा तो उसमें गंदगी जमी थी. कूलर में मरी छिपकली और मेढक पड़े थे. इसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर बदला कूलर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और फिर उस गंदे वाटर कूलर को बदलकर नया वाटर कूलर लगा दिया. यात्रियों का कहना है कि वाटर कूलर को कभी साफ नहीं किया गया था. ऐसी स्थिति में उसमें कीड़े मकोड़े, छिपकली और मेढक पड़े हुए थे. प्यासे यात्री मजबूरीवश इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे. 

Advertisement

चित्रकूट के स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि यात्री की शिकायत किए जाने के बाद वाटर कूलर बदल दिया गया है. अब यात्रियों को एकदम साफ और स्वच्छ ठंडा पेयजल मिल रहा है. वहीं एक कर्मी पर भी कार्रवाई की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement