scorecardresearch
 

MP में MBA छात्रा पर जानलेवा हमला, आरोपी तीन साल से कर रहा था परेशान, गिरफ्तार

इंदौर के सांवेर में MBA छात्रा पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपी अमान शेख ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया. युवती ने बताया कि वह तीन साल से उसे परेशान कर रहा था. घटना के बाद सांवेर में आक्रोश फैल गया और आधे दिन तक बाजार बंद रहे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर कस्बे में गुरुवार दोपहर 23 वर्षीय एक युवक ने एमबीए (MBA) छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने छात्रा की गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस ने आरोपी अमान शेख को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना इंदौर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित सांवेर कस्बे की है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती और आरोपी अमान शेख एक ही कॉलेज से स्नातक कर चुके हैं. युवती का आरोप है कि अमान शेख काफी समय से उसका पीछा कर रहा था और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करता था. गुरुवार को जब छात्रा ने उससे बात करने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- गोवा से लाया गया ब्रेन डेड शख्स का लीवर, ट्रांसप्लांट के जरिए बुजुर्ग को मिला जीवनदान

वहीं, इस जघन्य हमले के बाद सांवेर में आक्रोश फैल गया. विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में शुक्रवार को आधे दिन के सांवेर बंद का आह्वान किया. इलाके के बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण सांवेर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. 

Advertisement

आरोपी तीन साल से कर रहा था परेशान

पुलिस अधिकारी उप अधीक्षक (DSP) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, पीड़िता के परिवार ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से युवती को परेशान कर रहा था. परिवार ने कई बार आरोपी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहन जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement