scorecardresearch
 

MP: मूक-बधिरों को त्वरित ऐसे मिलेगी मदद... भोपाल पुलिस की जारी की हेल्पलाइन नंबर

भोपाल पुलिस ने मूक-बधिरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587628293 शुरू किया है. इस सेवा के तहत मूक-बधिर व्यक्ति वीडियो कॉल पर साइन लैंग्वेज के माध्यम से अपनी समस्याएं बता सकेंगे. 40 पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. जरूरत पड़ने पर एनजीओ की मदद ली जाएगी, जिससे त्वरित और प्रभावी सहायता सुनिश्चित होगी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने मूक-बधिर नागरिकों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस पहल के तहत अब मूक-बधिर व्यक्ति वीडियो कॉल के माध्यम से साइन लैंग्वेज में अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे और त्वरित सहायता प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisement

'आजतक' से बात करते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि आज मुख-बधिरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587628293 का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर मुख-बधिरों हेतु चालू किया गया है. इसमें मुख-बधिरों से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- रमजान में मुस्लिम दुकानों से ही खरीदारी की अपील... मध्य प्रदेश में वायरल मैसेज से गर्माया सियासी पारा

पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस सेवा को प्रभावी बनाने के लिए भोपाल पुलिस ने अपने 40 पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है. इनमें ऊर्जा डेस्क प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी और उनके सहायक शामिल हैं. ये सभी अधिकारी साइन लैंग्वेज समझने और मूक-बधिरों की सहायता करने में सक्षम होंगे.

ऐसे मिलेगी मुख-बधिरों को मदद

हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को संबंधित थानों तक तुरंत पहुंचाया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस एनजीओ और विशेषज्ञों की भी मदद लेगी. यदि कोई मूक-बधिर व्यक्ति किसी आपात स्थिति में हो, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 110 दुकान तोड़ने की होगी कार्रवाई... भोपाल में चलेगा मोहन यादव का बुलडोजर, अपने हाथों से सामान हटा रहे दुकानदार

Live TV

Advertisement
Advertisement