मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा संसदीय सीट को जीतने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी लगातार कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए जुटी हुई है. इसी बीच पिछले दिनों ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना का एक हालिया वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस ने अब इस वीडियो को लेकर अपने बागी नेता पर तंज कसा है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने के उद्देश्य से बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को ही देश के गृहमंत्री अमित शाह का शहर में रोड शो किया गया. इसी शो के दौरान शाह के रथ से दीपक सक्सेना का हाथ पकड़कर पीछे खींचते हुए सुरक्षाकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में देखा गया कि रोड शो में अमित शाह के रथ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भी मौजूद थे. जैसे ही रथ आगे बढ़ा, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने दीपक सक्सेना को रथ से नीचे उतरने के लिए कहा और जब सक्सेना नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ पकड़कर उन्हें नीचे उतार दिया.
दीपक सक्सेना की किरकिरी
छिन्दवाड़ा की जनता को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हुये नेता दीपक सक्सेना को अमित शाह के रोड़ शो के दौरान धक्का देकर नीचे उतार दिया गया।
पूरे छिन्दवाड़ा की जनता ने बीजेपी में जाने वालों का ये अपमान अपनी आँखों से देखा है।
दीपक सक्सेना जी,
इसी सम्मान के… pic.twitter.com/gxTqAUUofk— MP Congress (@INCMP) April 17, 2024
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ का साथ छोड़कर बीजेपी शामिल हुए हैं. रोड शो मार्ग पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ उनका भी पोस्टर पर फोटो लगा हुआ था.
अब इस वीडियो के सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस ने दीपक सक्सेना पर तंज कसा है. 'X' पर कांग्रेस ने लिखा, ''दीपक सक्सेना की किरकिरी. छिन्दवाड़ा की जनता को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हुये नेता दीपक सक्सेना को अमित शाह के रोड़ शो के दौरान धक्का देकर नीचे उतार दिया गया. पूरे छिन्दवाड़ा की जनता ने बीजेपी में जाने वालों का ये अपमान अपनी आंखों से देखा है. दीपक सक्सेना जी, इसी सम्मान के लिए बीजेपी में गये थे?''
छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. अमित शाह ने फव्वारा चौक से बडी माता मंदिर, छोटी बाजार तक जनता का अभिवादन कर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा. रोड शो के बाद वही अमित शाह ने नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार में दर्शन पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और रोड शो का समापन किया. बता दें कि रोड शो फव्वारा चौक से प्रारंभ होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मैन रोड होते हुए बड़ी माता मंदिर पहुंचा.
बीजेपी की एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने के दावे में सबसे बड़ा रोड़ा छिंदवाड़ा सीट है. इस सीट से कांग्रेस के कमलनाथ 9 बार सांसद रहे और उनके बाद बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट को नाक का सवाल बना लिया है.
साल 1997 को छोड़ दें तो पिछले 70 सालों से इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के लिए कितनी महत्वपूर्ण इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है आपातकाल के बावजूद छिंदवाड़ा की जनता ने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा. लेकिन अब यहां मुकाबला एकतरफा नहीं दिख रहा और इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस सीट पर ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर नाथ परिवार पर भरोसा जताते हुए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं बीजेपी ने लगातार दो चुनावों में कमलनाथ को चुनौती देने वाले विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है.
छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के समीकरण:-
- कुल 16 लाख 32 हजार 896 वोटर हैं
- 8 लाख 24 हजार 832 पुरुष वोटर और 8 लाख 8 हजार 51 महिला वोटर हैं.
- 18 से 19 साल वाले फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 53 हजार 555 है.
- छिंदवाड़ा में जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां अनुसूचित जनजाति की आबादी सबसे ज्यादा है.
- यहां सबसे ज्यादा करीब 37 फीसदी आबादी एसटी है.
- इसके बाद करीब 12% अनुसूचित जाति की आबादी है.
- मुस्लिम आबादी यहां करीब 5% है.
- यहां ग्रामीण वोटरों की संख्या करीब 75% है तो वहीं करीब 25 फीसदी शहरी वोटर हैं.