MP News: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात मोचा म्यांमार के तटीय इलाकों से टकराने के बाद थोड़ा कमजोर हो गया. लेकिन इसके असर ने नर्मदा नदी में आए तूफान से एक नाव पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग डूब गए. इनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक शख्स का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. उसे खोजने के लिए ऑपरेशन जारी है.
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का यह मामला है. सोमवार शाम को 4 बजे आया तूफान इतना तेज था कि नर्मदा नदी में नाविक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिस कारण नाव पर बैठा सात लोगों का पूरा परिवार ही डूब गया. जिनमें से नाविकों ने 5 लोगों को बचा लिया. लेकिन उसमें एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, उसके पिता लापता हैं.
गुजरात का रहने वाला है परिवार
परिवार के साथ मौजूद ड्राइवर सुखभाई ने बताया कि सातों लोग एक ही परिवार के हैं. सभी गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं. मध्यप्रदेश में तीर्थयात्रा पर आए हैं. नर्मदा किनारे ओंकारेश्वर के दर्शन करने से पहले परिवार उज्जैन गया था. जहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए. फिर इंदौर होकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए थे.इसी बीच शाम के समय जब तीर्थयात्रियों का यह परिवार नाव की सवारी कर रहा था, तभी अचानक तूफान और बारिश के कारण नाव नदी में डूब गई. देखें Video:-
नाविकों ने 7 में से 5 लोगों को बचा लिया है, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है. नदी में डूबने से एक बच्चे के शरीर में पानी भर गया. नाविकों ने उसे नदी से निकालकर पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक का नाम निकुंज है. वहीं, उसके पिता (गुजरात पुलिस के अधिकारी) अभी तक लापता हैं. प्रशासन गोताखोरों को लेकर डूबे हुए लोगों को खोजने में लग गया है.
ये भी पढ़ें:- शिवलिंग पर जलाभिषेक के समय इस बात पर गुस्साई महिला, कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
जिस समय यह घटना हुई उस समय नदी किनारे बैठे कई लोग वीडियो बना रहे थे. वहां मौजूद कोई भी डूबते परिवार को बचाने के लिए आगे नहीं आया. अब वहां तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.