scorecardresearch
 

MP News: देवास में सड़क हादसा, बस पलटने से 3 महिलाओं की मौत

Shipra Road Accident: मध्य प्रदेश के देवास में हुए सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. साथ ही एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

Advertisement
X
देवास के शिप्रा में सड़क हादसा
देवास के शिप्रा में सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के देवास में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. शिप्रा नदी के पास अनियंत्रित होकर एक बस के पलट जाने से 3 यात्रियों की मौत हो गई. साथ ही करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इसमें से एक शख्स की हालत गंभीर देखते हुए उसे इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement

दरअसल, इंदौर से देवास की ओर आ रही चौहान बस सर्विस की यात्री बस शिप्रा नदी पर बने पुल को पार करने के बाद आगे ओवर ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो महिला रश्मि परिहार, अरुणा कुशवाह और एक युवती सेजल सभी निवासी देवास की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. 

सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को इंदौर और एक घायल को निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. हादसे में बस का ड्राइवर भी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया.

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस कप्तान डॉक्टर शिव दयाल सिंह,एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, ADM महेन्द्र कवचे सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानकर घटना की जानकारी जुटाई. इस दौरान देवास के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घायलों का हाल जाना. 

Advertisement

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

हादसे को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "इंदौर से देवास जा रही बस के शिप्रा नदी के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ यात्रियों की मृत्यु और कई यात्रियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर मृतकों के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे".

इस हादसे पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इंदौर से देवास जा रही बस के दुर्घटना होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान दे. प्रशासन युद्धस्तर पर घायलों की मदद कर समुचित व्यवस्था करे.

(रिपोर्ट- शकील खान)

 

Advertisement
Advertisement