मध्य प्रदेश के धार जिले में एक होटल में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. दो दिन पहले इसी होटल में एक युवती ने मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर अभद्र टिप्पणी की थी. कहा जा रहा है कि युवती की टिप्पणी से नाराज लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
युवती ने मंत्री पर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि जिले के बदनावर में जिस होटल में 14 दिसंबर को एक युवती द्वारा मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे, उस होटल में लोगों ने तोड़फोड़ की है. होटल को निशाना बनाने वालों ने होटल मालिक के घर पर भी तोड़फोड़ की है.
घर और होटल में तोड़फोड़
इस घटना को लेकर होटल मालिक ने तीन नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज करवाई है. इस संबंध में बदनावर थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि बदमाशों ने शिकायतकर्ता के घर और होटल में तोड़फोड़ की है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि शिकायत पर तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
(रिपोर्ट- छोटू शास्त्री)